Advertisment

UP Rojgar Mela: जुलाई 2025 में लगेंगे 14 रोजगार मेले, जानिए तिथियां और स्थान

जुलाई 2025 में यूपी सरकार की 'रोज़गार संगम' योजना के अंतर्गत 14 जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों में फ्रेशर्स और अनुभवी उम्मीदवार दोनों हिस्सा ले सकते हैं।

author-image
Suraj Kumar
job fair
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।उत्तर प्रदेश सरकार की ‘रोजगार संगम’ पहल के तहत जुलाई 2025 में राज्य के 14 जिलों में बड़े रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। ये मेले 30 जुलाई तक होते रहेंगे, जहां बेरोजगार युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में सीधे नौकरी मिलने का अवसर मिलेगा। 

Advertisment

इंटरव्‍यू के जरिए होगा चयन

मेरठ, बलिया, प्रयागराज, भदोही, कानपुर देहात सहित अन्य जिलों में आयोजित ये मेलों में भाग लेने के लिए rojgaarsangam.up.gov.in पर पहले से फ्री रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मेले में इंटरव्यू के जरिये ही चयन प्रक्रिया पूरी होगी, और इसमें नौकरी चाहने वाले फ्रेशर्स व अनुभवी दोनों हिस्सा ले सकते हैं 

Rojgar Mela in UP 2025 List: कब और कहां लगेगा मेला

Advertisment
रोजगार मेले तारीखजगहआयोजन स्थल (Venue)
23 जून-4 जुलाई 2025सहारनपुरक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ निकट विकास भवन‚दिल्ली रोड‚ सहारनपुर
3 जुलाई-10 जुलाई 2025बदायूंब्लाक उसावा जगत, वजीरगंज ; बिसौली में आनलाइन आफलाइन रोजगार मेला
4 जुलाई 2025मिर्जापुरराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मिर्जापुर
4 जुलाई 2025बांदाक्षेत्रीय सेवायोजन कार्या० चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा कार्यालय परिसर‚प्रधान डाकघर के सामने बंगालीपुरा, प्रातः10 बजे
5 जुलाई 2025बलरामपुरबलरामपुर, ब्लॉक ऑफिस रेहना बाजार
8 जुलाई 2025रामपुरप्रातः 10 बजे से श्री हीरालाल स्मारक महाविद्यालय मेंहदीपुर, मिलक
8 जुलाई 2025कानपुर देहातकनकरानी दर्शन सिंह शिक्षण संस्थान महाविद्‍यालय गौरी झीझंक‚कानपुर देहात
9 जुलाई 2025बलियागवर्नमेंट आईटीआई बलिया
10 जुलाई 2025हमीरपुरहीरानंद महाविद्यालय बिवांर हमीरपुर
16 जुलाई 2025बलियाजिला सेवायोजन कार्यालय बलिया
16 जुलाई 2025भदौहीभदौही, जिला रोजगार कार्यालय, ज्ञानपुर हरिहर नाथ मंदिर के सामने गांधी आश्रम गली
16 जुलाई 2025प्रयागराजवृहद रोजगार मेला, नेहरू ग्राम भारती (मानित विश्वविद्‍यालय), हनुमानगंज परिसर, प्रयागराज(उ०प्र०)
23 जुलाई 2025बलियाजिला सेवायोजन कार्यालय बलिया
30 जुलाई 2025बलियाजिला सेवायोजन कार्यालय, बलिया

नहीं लेगेगी फीस 

किसी भी मेले में भाग लेने के लिए फीस नहीं लगती। उम्मीदवारों को साथ में अपना रिज्यूमे, शैक्षणिक एवं अनुभव से संबंधित दस्तावेज़ लेकर जाना चाहिए। आयोजक कम्पनियाँ योग्य आवेदकों को मौके पर ही नौकरी ऑफर कर सकती हैं । इस पहल का उद्देश्य जागरूक और तैयार युवाओं को रोज़गार दिलाना है एवं बेरोज़गारी को कम करना है। सरकार की यह रणनीति स्थानीय स्वरोजगार और विकास में मासिक मजबूत योगदान देगा ।

Advertisment
Advertisment