/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/uppcs-vacancy-2025-08-12-13-56-31.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।यूपी में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इंटर कॉलेज में लेक्चरर के 1500+ पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरु हो चुकी है। अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 है। इस भर्ती अभियान के जरिए 1516 पदों को भरा जाएगा।
UP Lecturer Vacancy 2025
इस भर्ती प्रक्रिया में सुधार/संशोधन और शुल्क संबंधित भुगतान करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2025 है। पद के मुताबिक वैकेंसी का ब्यौरा आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
पद का नाम | वैकेंसी |
प्रवक्ता गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (पुरुष) | 777 |
प्रवक्ता गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (महिला) | 694 |
प्रवक्ता स्पर्श दृष्टिबाधित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय | 43 |
प्रादेशिक उत्तर प्रदेश जेल परीक्षण विद्यालय | 02 |
कुल | 1516 |
लेक्चरर के पद के लिए आयु सीमा
इस शिक्षण पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले या 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्गों और दिव्यांगजन को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही आयोग द्वारा जारी विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराई जाएगी।
यूपी कॉलेज प्रवक्ता भर्ती 2025 आवेदन शुल्क
गवर्नमेंट इंटर कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 65 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
पूरा कर लें OTR रजिस्ट्रेशन
आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी करनी होगी, क्योंकि केवल OTR आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी या अपडेट के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती है।