Advertisment

सीजेआई गवई की महाराष्ट्र यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर जनहित याचिका दायर

सीजेआई जस्टिस बीआर गवई की महाराष्‍ट्र यात्रा के दौरान राज्‍य के शीर्ष प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल का उल्‍लंघन किया गया। सीजेआई ने इसे तूल नहीं देने की अपील की है, लेकिन विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।

author-image
Narendra Aniket
supreme court-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क । सीजेआई जस्टिस बीआर गवई की महाराष्ट्र यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में केंद्र सरकार को राज्य के अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

सीजेआई के स्‍वागत करने नहीं पहुंचे महाराष्‍ट्र के शीर्ष अधिकारी

याचिका में कहा गया है कि 18 मई 2025 को भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद जस्टिस बीआर गवई पहली बार महाराष्ट्र आए। मुंबई में बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र और गोवा ने उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया, लेकिन इस दौरान मुख्य सचिव (सुजाता सौनिक), पुलिस महानिदेशक (रश्मि शुक्ला) और मुंबई पुलिस आयुक्त (देवेन भारती) न तो सीजेआई के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे और न ही समारोह में आए। यह प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन था।

सीजेआई ने अपने भाषण में चूक पर नाराजगी जताई थी

याचिका में सीजेआई की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा गया, 'सीजेआई ने अपने भाषण में इस चूक पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के तीनों स्तंभों (न्यायपालिका, कार्यपालिका, और विधायिका) के बीच आपसी सम्मान की कमी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, डीजीपी या मुंबई पुलिस आयुक्त सीजेआई के पहले दौरे पर मौजूद नहीं होते, तो उन्हें सोचना चाहिए कि क्या यह उचित है।'

प्रोटोकाल के अनुसार मुख्‍य सचिव, डीजीपी को मौजूद रहना था

याचिकाकर्ता ने प्रोटोकॉल नियमों के उल्लंघन का जिक्र किया है। सीजेआई का पद मुख्य सचिव और डीजीपी से ऊपर है। इस नियम के तहत वरिष्ठ अधिकारियों को सीजेआई के आगमन पर एयरपोर्ट पर और उनके कार्यक्रमों में मौजूद होना अनिवार्य है। सीजेआई जैसे संवैधानिक पदाधिकारियों के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी की उपस्थिति जरूरी है। गृह मंत्रालय प्रोटोकॉल हैंडबुक में भी संवैधानिक पदाधिकारियों के स्वागत और उपस्थिति को सम्मान का प्रतीक बताया गया है। इन नियमों का पालन न करना कर्तव्य की अवहेलना है।

Advertisment

धनखड़ ने भी उठाया था यह मामला

याचिकाकर्ता द्वारा सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग भी की जाएगी। बता दें कि इस मुद्दे को उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने भी अपने एक भाषण के दौरान उठाया था। हालांकि, खुद सीजेआई इस मामले को तूल नहीं देने की अपील कर चुके हैं।

Advertisment
Advertisment