Advertisment

Kanpur News: महिलाओं को मिला एक और हाईटेक सुरक्षा घेरा

गोविंदनगर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक पिंक पुलिस चौकी का शिलान्यास हुआ। विधायक सुरेंद्र मैथानी और पुलिस कमिश्नर ने इसका उद्घाटन किया, जो तीन महीने में बनकर तैयार होगी। चौकी में सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों की ही तैनाती होगी।

author-image
Vibhoo Mishra
zvczv
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर की महिलाओं को एक और मजबूत व हाईटेक सुरक्षा घेरा मुहैया कराया है। इसके लिए शुक्रवार को पांडव नगर में भव्य समारोह के बीच पिंक चौकी की आधारशिला रखी गई। सिर्फ महिलाओं के लिए बनने वाली इस हाईटेक पुलिस चौकी में न केवल महिलाओं की शिकायतों का समाधान किया जाएगा, उन्हें अन्य तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी। 

विधायक और सीपी ने किया शिलान्यास

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार एवं गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने एक भव्य समारोह में विधिवत पूजन के बाद महिला पिंक चौकी का शिलान्यास किया। यह चौकी पंडित श्याम बिहारी मिश्र मार्ग पर  डव नगर चौराहे के समीप बनेगी। 

तीन महीने में तैयार होगी चौकी

समारोह में विधायक ने त्रिनेत्र अभियान के तहत जगह जगह कैमरे लगवाए जाने के लिए भी पुलिस कमिश्नर की सराहना की। बताया कि चौकी का निर्माण तीन माह के भीतर पूरा हो जाएगा। 

हाईटेक सुविधाओं से होगी लैस 

विधायक ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार की यह इकलौती पिंक चौकी होगी, जिसमें आधुनिक तकनीक से जुड़ी हर व्यवस्था होगी। इसमें इंटरनेट, कंप्यूटर, बैठने के लिए सुंदर इमेज कुर्सी तथा पीने के लिए ठंडे पानी की मशीन, एडवांस्ड लेडीज टॉयलेट तथा कैमरा आदि से सुसज्जित न्यायप्रिय वातावरण दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि पिंक चौकी बनने से माता बहनों और बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। महिला सुरक्षा पर यह अभिनव प्रयोग उनको न्याय दिलाने में सहायक होगा। 

Advertisment

महिला पुलिसकर्मी होंगी तैनात

विधायक ने कहा कि हमारी माताएं, बहनें, बेटियां जो अपनी समस्याएं पुरुष पुलिसकर्मियों से नहीं कह सकती हैं, वे सीधे इस चौकी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से अपनी बात बेझिझक कहकर न्याय प्राप्त कर पाएंगी।

कमिश्नर ने की सराहना

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर विधायक जी का यह अच्छा प्रयास है, जो पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बनेगा। उन्होंने मंच से ही डीसीपी दिनेश चंद्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि चौकी में ट्रेंड और अच्छी महिला पुलिस कर्मियों को ही तैनात किया जाए, ताकि हमारा उद्देश्य पूर्ण हो और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की कानून व्यवस्था पर महिलाओं को सुविधाजनक तरीके से मदद और न्याय मिल सके। कमिश्नर ने कहा कि विधायक जी नवाचार कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी विधानसभा में कुछ ना कुछ रोज नया करते ही रहते हैं। यह उत्तर प्रदेश में उदाहरण तो बनेगा ही बल्कि इसके साथ ही महिलाओं में विश्वास बढ़ेगा और उनको सुरक्षा और न्याय देने में हमें भी इस केंद्र के माध्यम से काफी सुविधा रहेगी। 

गोविंदनगर बनेगा मॉडल विधानसभा

कमिश्नर अखिल ने कहा कि कैमरे की दृष्टि से भी पूरे कानपुर के प्रत्येक चौराहों को कवर करने का लक्ष्य हम लगभग प्राप्त कर चुके हैं, परंतु गोविंद नगर विधानसभा में प्रत्येक चौराहे के साथ-साथ अन्य उपयोगी और आवश्यक जगह पर भी कैमरे लगा कर कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से गोविंदनगर विधानसभा को उत्तर प्रदेश की मॉडल विधानसभा बनाएंगे।

Advertisment

समारोह में ये लोग रहे मौजूद 

पिंक चौकी के शिलान्यास, पूजन के दौरान एडीसीपी आईपी सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष अजय राय, डॉ विजय पटेल, दीपक शुक्ला, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, सुमन सक्सेना, प्रियंका सिंह, शोभा शुक्ला, शिल्पी शुक्ला, नीरज बाजपेई, नीरज कुरील, विनय शुक्ला, विनोद गुप्ता, मनजीत सिंह, प्रेम सिंह, प्रदीप भाटिया, दीपक राजपूत, अजीत श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। 



uttar pardesh police up police kanpur
Advertisment
Advertisment