Advertisment

Kanpur Crime: स्कूल वैन चालक की घिनौनी हरकत, बच्ची से की अश्लीलता...arrest

कानपुर के बिठूर में एक स्कूल वैन चालक ने मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। बच्ची ने घर आकर परिजनों को बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बच्ची की काउंसलिंग की जा रही है।

author-image
Vibhoo Mishra
एडिट
driver arest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

बिठूर में एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन चालक ने वैन के अंदर बच्ची से अश्लीलता की। घटना के बाद से LKG की छात्रा गुमसुम और सदमे में दिखी। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने घटना की जानकारी दी। इस पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुमसुम बच्ची से खुला राज

बुधवार को परिजनों ने स्कूल की छुट्टी से वापस घर आई बच्ची को गुमसुम और डरा हुआ देखा तो उससे कारण पूछा तो बच्ची रोने लगी। काफी कुरेदने पर बच्ची ने बताया कि ड्राइवर अंकल ने बैड टच किया और धमकी दी। ये सुनकर परिजन सन्न रह गए, जिसके बाद गुरुवार को आरोपी वैन चालक आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

धमकी देकर किया गलत काम

बच्ची के मुताबिक स्कूल में जब छुट्टी हुई तो वैन चालक आरिफ ने उसे छोड़कर सभी बच्चों को वैन में बिठाकर घर छोड़ दिया और फिर दुबारा स्कूल पहुंचा तब वह वैन में अकेली थी। बच्ची को घर ले जाते वक्त आरोपी आरिफ ने सुनसान जगह पर गाड़ी रोक कर उससे अश्लीलता की। कपड़े उतारते समय बच्ची रोई तो मुंह दबाकर चुप करा दिया और धमकी दी अगर किसी को बताया तो मम्मी पापा को मार देंगे।

गिरफ्तार हुआ आरोपी

इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को दबिश देकर नारामऊ निवासी आरोपी वैन चालक आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बच्ची से अश्लीलता, धमकी और पॉक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने गुरुवार को उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। अब उसे जेल भेजा जाएगा। सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisment

बच्ची और परिवार की काउंसलिंग 

बच्ची को बयान के लिए बुलाया गया है। महिला पुलिस को परिवार के साथ लगाया गया है। बच्ची और परिवार की काउंसलिंग भी कराई जा रही है।

Kanpur News crime news Crime kanpur
Advertisment
Advertisment