Advertisment

Cricket news : भारत ए ने 317 रन का लक्ष्‍य 4 ओवर पहले हासिल किया, ऑस्‍ट्रेलिया ए को दो विकेट से हराया

प्रभसिमरन सिंह ने 68 गेंद पर 7 छक्के और 8 चौके की मदद से 102 रन की तूफानी पारी खेली। कप्‍तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने 62-62 रन की पारी खेली। भारत ए ने कंगारुओं से वनडे सीरीज 2-1 से जीती।

author-image
Vivek Srivastav
06 a1

शॉट लगाते प्रभसिमरन सिंह का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे को दो विकेट से जीतकर भारत ए टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली है। प्रभसिमरन सिंह के शतक की बदौलत भारत ने मैच 24 गेंद पहले 2 विकेट से जीत लिया। भारत को जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य मिला था।

7वें विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट पर 44 और 6 विकेट 135 पर गंवा दिए थे। इस समय टीम मुश्किल में थी। इसके बाद लियाम स्‍कॉट और कप्तान जैक एडवर्ड्स ने 7वें विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी कर स्कोर 287 तक पहुंचा दिया। स्‍कॉट 64 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए। जब तक उनका विकेट नहीं गिरा था, ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 350 या उसके पार जाता दिख रहा था। स्‍कॉट का विकेट गिरने के बाद निचला क्रम बिखर गया। पूरी टीम 49.1 ओवर में 316 रन पर सिमट गई। कप्तान एडवर्ड्स ने 75 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। कूपर कोनोले ने 49 गेंद पर 64 रन बनाए थे।
भारत ए के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3, आयुष बडोनी ने 2, गुरजपनीत सिंह और निशांत सिंधु ने 1-1 विकेट लिए।

प्रभसिमरन प्लेयर ऑफ द मैच और रियान प्लेयर ऑफ द सीरीज

317 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारत ए टीम के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 68 गेंद पर 7 छक्के और 8 चौके की मदद से 102 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 58 गेंद पर 62 और रियान पराग ने 55 गेंद पर 62 रन की पारी खेली। भारत ने 46 ओवर में 8 विकेट पर 322 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीता।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तनवीर सांघा और टॉम मर्फी ने 4-4 विकेट लिए।
प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच और रियान पराग को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। भारत ने सीरीज का पहला मैच जीता था, जबकि दूसरे मैच में हार मिली थी। तीसरा निर्णायक मैच जीतकर भारत ने सीरीज 2-1 से जीती।

यह भी पढ़ें : Kanpur News : SSC की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्‍टल में लगाई फांसी

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : जंगल में मिले क्षतविक्षत शव जीजा-साली के थे, परिजन बोले- हत्‍या हुई, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें :Kanpur News : मैच से पहले खिलाड़‍ियों को फूड पॉइजनिंग से बढ़ीं ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें

Cricket news | Cricket News Hindi | cricket news India | cricket news today | Cricket Australia | cricket | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Advertisment
Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News cricket Cricket Australia cricket news today cricket news India Cricket News Hindi Cricket news
Advertisment
Advertisment