/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/05-a1-2-2025-10-05-12-28-10.png)
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच तीसरा अनाधिकारिक वनडे मैच खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की दिक्कतें बढ़ गई हैं, क्योंकि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ गई है। आशंका है कि ये खिलाड़ी खाना खाने से बीमार पड़े हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम चयन सिरदर्द बन सकता है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला आज यानी 5 अक्टूबर को कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।
कानपुर में अच्छे होटलों की कमी
वहीं, इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि हो सकता है कि खिलाड़ी होटल का खाना खाने से बीमार न हुए हों, क्योंकि अन्य खिलाड़ियों को भी यही खाना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर खाने में कोई कमी होती, तो सभी खिलाड़ी बीमार पड़ सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अच्छे होटल का खाना दिया जा रहा है। सभी खिलाड़ी वही खाना खा रहे हैं। हो सकता है कि 2-4 खिलाड़ी किसी और जगह से संक्रमित हुए हों।
राजीव शुक्ला ने कहा कि कानपुर में बांग्लादेश के साथ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला गया है। अब इस मुकाबले का आयोजन कानपुर को मिला है, लेकिन कानपुर में अच्छे होटलों की कमी है। हमें आयोजन के लिए जितने कमरों की जरूरत होती है, उतने मिल नहीं पाते।
गौरतलब है कि भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए की टीमें तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। भारत-ए ने सीरीज के पहले मैच को 171 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 9 विकेट से जीता। ऐसे में सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला निर्णायक है।
यह भी पढ़ें : UP Politics : अखिलेश यादव का तंज, ये हैं 'कट्टे' वाले भाजपाई रावण !
यह भी पढ़ें : Kanpur News : SSC की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी
यह भी पढ़ें : Kanpur News : जंगल में मिले क्षतविक्षत शव जीजा-साली के थे, परिजन बोले- हत्या हुई, पुलिस जांच में जुटी
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | australia cricket | cricket | cricket analysis