Advertisment

Kanpur News : जंगल में मिले क्षतविक्षत शव जीजा-साली के थे, परिजन बोले- हत्‍या हुई, पुलिस जांच में जुटी

किशवा दुरौली के जगलों में मिले युवक व किशोरी के शवों की पहचान कर ली गई है। मृतक आपस में जीजा-साली थे। शवों के पास जहरीले पदार्थ की पुड़‍िया व गिलास मिला है, प्रारंभ‍िक जांच में पुलिस इसे आत्‍महत्‍या मान रही है, जबकि परिजनों का कहना है कि हत्‍या हुई है।

author-image
Vivek Srivastav
04 a2

मृतक उमाकांत का फाइल फोटो व घटनास्‍थल पर जांच करते पुलिसकर्मी। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के कानपुर देहात के मूसानगर थाना इलाके में किशवा दुरौली के जगलों में दो अक्‍टूबर को मिले युवक व किशोरी के शवों की पहचान कर ली गई है। मृतक आपस में जीजा साली थे। शवों के पास जहरीले पदार्थ की पुड़‍िया व गिलास मिला है, पुलिस प्रारंभ‍िक जांच में इसे आत्‍महत्‍या का मामला मान रही है। वहीं, किशोरी की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद भी जांच में लापरवाही बरतने को लेकर देवराहट के थानाध्‍यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। 
गौरतलब है कि मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने दोनों शवों को देखा था। किशोरी का शव बुरी तरह से सड़ चुका था और उस पर मांस के नाम पर कुछ नहीं था, केवल हड‍ि्डयां बची थीं। युवक का शव भी बुरी तरह से क्षतविक्षत था। 

शव मिलने की सूचना पर सीओ भोगनीपुर संजय सिंह व थानाध्‍यक्ष मूसानगर कालीचरण घटनास्‍थल पर पहुंचे थे। जांच पड़ताल में युवक की जेब से एक आधार कार्ड मिला, जिसकी मदद से युवक की शिनाख्‍त राजपुर थानाक्षेत्र के खरतला निवासी महावीर के बेटे उमाकांत (22) के रूप में हुई। महावीर ने आशंका जताई कि किशोरी का शव उमाकांत की साली का हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने उमाकांत की पत्‍नी व उसके ससुर को मौके पर बुलाया, दोनों के आने पर किशोरी की पहचान उमाकांत की साली के रूप में हुई।

पिता ने जताई प्रेम प्रसंग में हत्‍या की आशंका

परिजनों ने 25 सितंबर से किशोरी और उमाकांत के गायब होने की जानकारी दी। पुलिस फ‍िलहाल दोनों के जहर खाकर जाने देने की आशंका जता रही है। वहीं, उमाकांत के पिता महावीर ने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने और इसी वजह से हत्‍या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि शव 4-5 द‍िन पुराने लग रहे हैं। फ‍िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साली को साथ रखने का दबाव बनाता था उमाकांत

उमाकांत शाहजहांपुर के राजपुर में पत्‍नी व दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रह रहा था। वह पानी पूरी का ठेला लगाता था। उमाकांत की पत्‍नी ने बताया कि रविवार दोपहर उमाकातं घर से किसी काम से जाने की बात कह कर निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे। उसने बताया कि तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनके एक तीन वर्ष का बेटा व चार माह की पुत्री है। शादी के कुछ दिनों बाद से ही छोटी बहन के पति से संबंध हो गए थे। इसे लेकर उसकी, पति से अनबन चल रही थी। उमाकांत साली को साथ रखने का दबाव बनाते थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण को लेकर ऊर्जा मंत्री की बैठक पर भड़के अभियंता, बोले- टेंडर होते ही भरेंगे जेल

यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित

यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?

Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | murder 

murder Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News
Advertisment
Advertisment