/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/DSEx4E7SI7JyDyEzAzrl.jpg)
सड़क हादसे में घायल युवक को पतारा सीएचसी में समुचित इलाज नहीं मिला। वह एक घंटे तक तड़पता रहा और दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान डाक्टर नदारद रहे। फार्मासिस्ट और डेंटल ने उसका प्राथमिक उपचार किया। बाद में हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है, कि रेफर किए जाने के पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। केवल दिखाने के लिए उसे आक्सीजन लगाकर रेफर किया गया।
#Kanpur DM Jitendra Pratap Singh ने इन अधिकारियों का वेतन रोका | YOUNG Bharat News
डंपर ने मारी थी बाइक में टक्कर
घाटमपुर नगर के आशा नगर मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय अभय साहू कानपुर के रावतपुर स्थित एक अस्पताल में नौकरी करता था। सोमवार दोपहर बाइक से कानपुर ड्यूटी करने जा रहा था। घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाईवे पर पतारा कस्बे के पास कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। युवक के गिरने पर उसे कुचलते हुए डंपर घाटमपुर की ओर निकल गया।
पुलिस ने दस किलोमीटर पीछा कर डंपर पकड़ा
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दस किलोमीटर पीछा करके डंपर को पकड़ लिया। एंबुलेंस से युवक को पतारा सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टर नहीं थे। फार्मासिस्ट आशुतोष त्रिपाठी और डेंटल आर एल सचान ने युवक प्राथमिक उपचार किया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Kanpur BJP News: जूता कांड पड़ा दीपू पर भारी, सीधे संवाद ने बचाई शिवराम की कुर्सी
परिजन बोले - मरने के बाद लगाई ऑक्सीजन
पतारा सीएचसी पहुंचे घाटमपुर नगर के आशा नगर मोहल्ला निवासी मोनू और शब्बीर ने बताया कि उन्हें पुलिस ने सड़क हादसे की सूचना दी थी। जब वह पतारा सीएचसी में पहुंचे तो उन्हें वहां पर डॉक्टर नहीं मिले। युवक तड़प रहा था, उन लोगों ने ऑक्सीजन लगाने के लिए कहा तो वार्ड ब्वाय ने ऑक्सीजन लगाई लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है मौत छुपाने के लिए उसे ऑक्सीजन लगाकर रेफर कर दिया गया।
रंगबाज Kanpur की क्रांतिकारी धरोहर है ऐतिहासिक "Ganga Mela"
फोन करते रहे पुलिस और ग्रामीण
युवक को सीएचसी में तड़पता देख वहां मौजूद ग्रामीण और पतारा चौकी पुलिस ने कई बार एंबुलेंस को फोन किया लेकिन आधे घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस पर कर्मचारियों ने सीएचसी परिसर में पहुंची 102 एंबुलेंस को रोककर युवक को कानपुर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन युवक को रास्ते में निजी एंबुलेंस बुलाकर कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
भाग निकला डंपर चालक
पतारा चौकी में तैनात एसआई धनंजय सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप ने डंपर का पीछा किया। इस दौरान डंपर चालक घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित बीरपुर गांव के पास कच्चे मार्ग पर डंपर को खड़ा कर भाग निकला। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।
चिकित्साधीक्षक बोले - मैं देखकर गया था
पतारा चिकित्साधीक्षक डॉ अभिषेक कटियार ने बताया कि वह सीएचसी पर मौजूद थे। उन्होंने युवक को देखा था, इसके बाद वह लालपुर पीएचसी चले गए थे। वहां फील्ड पर काम चल रहा था। उनका कहना है कि वह अपनी तरफ से भरपूर कोशिश करते हैं कि सभी को समुचित उपचार मिल सके।