Advertisment

Kanpur news: girl murdered, हत्या कर सचेंडी में फेंका शव, युवती के बाएं हाथ में गुदा था अंग्रेजी में अ

शहर के सीमावर्ती सचेंडी थाना क्षेत्र के धर्मंगतपुर पुलिया के पास नहर में रविवार को एक युवती का शव बरामद हुआ। शरीर और गले में चोट के निशान से आशंका है कि युवती की हत्या के बाद शव को नहर में फेंका गया। 

author-image
Mukesh Pandit
girl murder case

Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

शहर के सीमावर्ती सचेंडी थाना क्षेत्र के धर्मंगतपुर पुलिया के पास नहर में रविवार को एक युवती का शव बरामद हुआ। शरीर और गले में चोट के निशान से आशंका है कि युवती की हत्या के बाद शव को नहर में फेंका गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शरीर पर मिले चोट के निशान

 सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के धर्मंगतपुर पुलिया के पास नहर में एक युवती का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालवाकर जांच की। जांच के दौरान युवती के दाहिने हाथ और शरीर पर चोट के निशान मिले। इसके साथ ही गले पर भी रस्सी से गला घोंटने का निशान मिला है।

बाएं हाथ पर अंग्रेजी में अ गुदा है

 बताया गया है कि युवती के बाएं हाथ पर अंग्रेजी में अ गुदा है। शव कई दिन पुराना होने के चलते फूल गया था। इस वजह से पहचान नहीं हो पा रही है। थाना पुलिस ने बताया कि कानपुर से लापता युवतियों के परिवारीजनों को भी शव मिलने की सूचना देकर पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए बुलाया गया है। आसपास के जिलों के साथ ही प्रदेश भर के सभी थानेदारों को शव की फोटो सकुर्लेट कर दी गई है। इससे कि उसकी शिनाख्त हो सके और पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर सके।

Advertisment
Advertisment
Advertisment