Advertisment

Kanpur News: फर्जी नौकरी गैंग का भंडाफोड़, दो महिलाएं-दो पुरुष गिरफ्तार!

कानपुर में फर्जी नौकरी दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ। दो महिलाएं और दो पुरुष ELITE GLOBAL CAREERS नाम से फर्जी वेबसाइट चलाकर लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगते थे। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।

author-image
Vibhoo Mishra
kanpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

अपराध कि दुनिया में पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी तेजी से सक्रिय हो रही हैं। ऐसी ही दो महिलाएं दो पुरुषों के साथ लोगों को ठगने में जुटी थीं। फर्जी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे लाखों रूपये ठगती थीं, पुलिस को जानकारी होने पर जांच पड़ताल हुई तो चारों शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अब पुलिस इनसे पूरे गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही है। 

इनकी हुई गिरफ्तारी 

पकड़े गए शातिरों में हरिओम पाण्डेय मास्टरमाइंड है। यह प्रतापगढ़ जिले के थाना पट्टी के ग्राम ममझगवां का रहने वाला है। दूसरा आरोपी अनुराग दीक्षित उर्फ़ अंकुर कानपुर के थाना चौबेपुर के बिठूर इलाके के ग्राम विशुनपुर का निवासी है। इनके साथ पकड़ी गईं दो युवतियों में अरीबा अंसारी कानपुर के थाना चमनगंज के भन्नानापुरवा की रहने वाली है। चौथी आरोपी कीर्ति गुप्ता उर्फ़ स्नेहा गुप्ता थाना नौबस्ता के मकदवईनगर इलाके की रहने वाली है। 

Advertisment

ऐसे करते थे अपराध

पुलिस उपायुक्त अपराध व अपर पुलिस उपायुक्त अंजलि विश्वकर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चारों शातिर एक फर्जी कॉल सेंटर बनाकर ELITE GLOBAL CAREERS व OVERSEAS CONSULTANCY नाम की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों को ठगते थे। अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को विदेशों में नौकरी का झांसा देते और उनसे  ऑनलाइन पैसा खातों में डलवा लेते थे। ये शातिर वेबसाइट बनवाकर फर्जी पहचान पत्र से प्राप्त मोबाइल नम्बर को इन वेबसाइट पर अपलोड करा देते थे। उसके बाद मोबाइल नंबरों से फर्जी कॉल सेंटर से कॉल करा अच्छी सैलरी और विदेश में अच्छे पदों पर नौकरी का लालच देते थे। ज़ब कोई इनकी बातों में फंस जाता था तो धीरे-धीरे कर उससे लाखों रुपए वसूल कर लेते थे और कॉल किए गए नंबर को बंद करके सिम तोड़ देते थे ताकि उस नंबर पर दोबारा कॉल न की जा सके।  

वेबसाइट से चुराते थे डेटा

Advertisment

शातिरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जो भी आवेदनकर्ता नौकरी. Com पर अपना डाटा डालता था, वह उसे चोरी कर लेते थे, फिर उस नंबर पर आवेदक को कॉल कर फंसाते थे। ऑनलाइन इंटरव्यू, विदेश में नौकरी और अच्छी सैलरी का झांसा देते, ज़ब शिकार इनके जाल में फंस जाता था तो उससे ऑनलाइन पैसे मंगाते। आधी रकम लेने के बाद फर्जी जॉइनिंग लेटर ऑनलाइन थमा देते थे और इसके बदले लाखों रूपये वसूल लेते थे। पुलिस सभी शातिरों के बैंक डिटेल भी खंगाल रही है.  

शातिरों के पास से यह माल बरामद

पुलिस ने शातिरों की निशानदेही पर कई जगह छापे मारकर तीन लैपटॉप, छह एंड्रायड मोबाइल, 14 कीपैड मोबाइल, एक वरना कार, सात पासबुक और कई कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए।

Advertisment

पुलिस कर रही गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, पुलिस उनके बैंक डिटेल खंगालकर अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

Kanpur News kanpur kanpur news today
Advertisment
Advertisment