Advertisment

Kanpur News: बरसों का अलगाव, थाने में हुआ मिलन! पुलिस ने फिर बसाया उजाड़ संसार

कानपुर में पुलिस ने एक टूटे परिवार को फिर से मिला दिया। सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी को थाने में बुलाकर समझाया गया और उनका समझौता कराया गया। पुलिस की पहल से दोनों परिवारों में फिर से प्रेम और विश्वास बहाल हुआ।

author-image
Vibhoo Mishra
police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क।

जीवन भर साथ रहने की कसमें खाने वाले पति पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि नाता ही टूट गया। दोनों सालों से अलग रहे थे। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर एक साथ रहने की सलाह दी। दोनों मान गए तो थाने के अंदर माला पहनाकर इनका मुँह मीठा कराया गया। पति पत्नी हंसी खुशी साथ चले गए। 

'वो' आई बीच में, टूटा रिश्ता

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार परामर्श केंद्र द्वारा थाना स्वरूप नगर पर पति-पत्नी के विवादों का शांतिपूर्ण समाधान कराया गया। पत्नी सरोज का कहना था कि पति राजेश दूसरी महिला से बात करता है और मारते पीटते हैं। शराब के सेवन की वजह से घर में रोज़ झगड़ा होता था। इस वजह से वह अपने मायके चली गई थी। 

शराब और शक बना परिवार टूटने की वजह

कहते हैं जिस घर में शराब और शक का वास हो जाये वो घर कभी सम्पन्न नहीं हो सकता। महिला सरोज ने बताया कि दो साल पूर्व स्वरूप नगर निवासी राजेश से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से वह शराब का सेवन करने लगे।  मना करने पर मारपीट करते थे और एक अन्य महिला से बात भी करते थे। कई बार उसने थाने आकर शिकायत भी की मगर हर बार पुलिस और परिवार के लोगों ने समझा बुझाकर शांत करा दिया। ज़ब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो वह अलग रहने लगी और थाने में शिकायत भी की, जिस पर पुलिस ने पति राजेश को बुलाकर फटकार लगाई और दोबारा शराब पीने और मारपीट करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी। 

पुलिस बनी फरिश्ता, फिर हुआ मिलन

काफी समय से अलग रह रहे पति-पत्नी के मध्य समझौता कराकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों को मिठाई खिलाई और एक नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं दीं।  थाना प्रभारी स्वरूप नगर सूर्यबली पाण्डेय ने बताया कि दम्पत्तियों के बीच पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए सरोज पत्नी राजेश को थाने पर बुलाया गया। इनके बीच मोबाइल पर किसी अन्य महिला से बात करने व चैट पकड़ जाने के कारण आपसी मतभेद था। काउंसलर के मार्गदर्शन में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता कराया गया। थाना पुलिस एवं परिवार परामर्श केंद्र की पहल से दोनों परिवारों में पुनः आपसी प्रेम और विश्वास बहाल हुआ। समझौते के उपरांत दोनों पक्षों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी-खुशी विदा किया गया। 

Kanpur News kanpur kanpur news today
Advertisment
Advertisment