Advertisment

Kanpur News: Security guard की हत्या से उठा पर्दा, 'मां' की दी थी गाली तो दोस्तों ने ही उतार दिया मौत के घाट!

घाटमपुर थाना इलाके में हुई सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में उसके ही दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। घटना वाले दिन नशे में होने पर सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों दोस्तों को मां की गाली दी। इस पर दोनों ने उसे मार डाला। 

author-image
Vibhoo Mishra
xc
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

पुलिस ने घाटमपुर थाना इलाके में हुई सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों आपस में दोस्त थे। घटना वाले दिन तीनों ने शराब पी। नशे में होने पर सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों दोस्तों को मां की गाली दे दी। इस पर दोनों ने उसे कत्ल कर दिया। 

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या में दो गिरफ्तार

घाटमपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के किनारे खेत में मंगलवार को सिक्योरिटी गार्ड का खून से सना शव मिला था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: Kanpur News: खुद को बजरंग दल का प्रमुख बताने वाला कृष्णा तिवारी गिरफ्तार, धारा 187 के उल्लंघन का आरोप

दोस्त थे तीनों, साथ बैठकर पी थी शराब 

सजेती थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय परशुराम यादव नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड थे। लगभग चार माह पहले गांव लौटे थे। बीते सोमवार देर शाम वह घर से खेत जाने को कहकर निकले थे। मंगलवार सुबह अधेड़ का शव भैरमपुर गांव के किनारे स्थित बलदेव शुक्ला के खेत में पड़ा मिला था। इस मामले में पकड़े गए दो आरोपी भैरमपुर गांव निवासी आशीष सचान व कस्तूरीपुर निवासी संजय साहू ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे रास्ते में सिक्योरिटी गार्ड परशुराम मिले थे। इसके बाद तीनों दोस्तों ने साथ में शराब पी। नशे में वो मां की गाली देने लगा। मना किया, फिर भी नहीं माना तो उसे कत्ल कर दिया। 

पहचान छिपाने के लिए ईंटों से कुचला चेहरा 

Advertisment

हत्यारोपियों के मुताबिक उन्होंने ईंटें मार मार कर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी। इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड की शिनाख्त न हो सके, इसके लिए ईंटों ने चेहरा भी कुचल दिया था। 

यह भी पढ़ें: Kanpur News: गद्दारी की कमाई से विकास ने गांव में बनायी आलीशान कोठी, ताला लगा माँ-बाप हुए फरार

एसीपी कहिन 

घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि दो हत्यारोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जाएगा। दोनों ने नशेबाजी में मां की गाली देने पर हत्या करने की बात कबूली है।



Advertisment
Advertisment