Advertisment

MLA मैथानी का दावा- "गोविंदनगर चमका, हमारे आठ साल बेमिसाल"

गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दावा किया है कि पिछले आठ सालों में उनके क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है। उन्होंने सड़कों, पुलों, पेयजल, बिजली, रोजगार और शिक्षा समेत कई विकास कार्य कराए हैं।

author-image
Vibhoo Mishra
एडिट
Maithani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी भी अपनी विधायकी के आठ साल पूरे कर चुके हैं। वे लगातार दूसरी बार यहां से विधायक बने हैं। प्रदेश सरकार की ओर से आठ साल बेमिसाल का बखान जगह जगह किया जा रहा है। ऐसे में सुरेंद्र मैथानी ने भी इन आठ सालों में अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य गिनाएं। उनकी मानें तो जितने काम उनकी विधानसभा में हुए हैं, शायद ही उतने कहीं और हुए हों। इसका श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। उनका कहना है कि गोविंदनगर तेजी से आदर्श विधानसभा बनने की ओर बढ़ रहा है। 

मोदी-योगी का मिला साथ, विकास की बही गंगा

विधायक सुरेंद्र मैथानी गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। अपने क्षेत्र में हुए आठ साल के विकास कार्य गिनाए। कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग के बिना संभव नहीं था। इसके लिए उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता की ओर से पीएम, सीएम का आभार जताया। बधाई दी कि उन्होंने उनके क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी। पार्को का सुंदरीकरण, सीवर, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में काम हुए। इससे जनता काफी राहत महसूस कर रही है। 

Advertisment

एलिवेटेड रोड से जुड़ेगा हाईवे, नहर होगी पक्की

विधायक ने बताया कि अब मरियमपुर के पास वाले चैराहे से एक एलिवेटेड सड़क बनेगी। यह नंदलाल चौराहे के पार पराग डेरी से होते हुए हाईवे से जुड़ेगी। इसके लिए सीएम ने मंजूरी दे दी है। क्षेत्र की सी.टी.आई. वाली तीन किलोमीटर लंबी नहर को पक्की कराने के प्रोजेक्ट को नगर विकास मंत्री ने मंजूरी दी। 17,00,00,000 के इस प्रोजेक्ट में 7,00,00,000 दे दिये हैं। जल्द ही इसका शिलान्यास करके काम प्रारंभ कराया जाएगा। इससे छठी मईया का पूजन करने वाली माताओं बहनों को शुद्ध जल मिल सकेगा। 

पेयजल समस्या हुई दूर, बिजली आपूर्ति बेहतर

Advertisment

विधायक ने बताया कि उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए 400 से अधिक समरसेबिल लगवाए जा चुके हैं। घर-घर पानी देने का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। प्रदेश में उनकी विधानसभा ही एसी है जो पेयजल समस्या से पूर्ण रूप से मुक्त हो चुकी है। इसके अलावा पनकी पावर प्रोजेक्ट से बिजली की सप्लाई का लाभ उनकी विधानसभा को सर्वाधिक होगा। कानपुर में प्रवेश करने वालों के लिए एक खूबसूरत इंट्री गेट पनकी पडाव के आगे बनाया जाएगा। 

ओवरब्रिज और फैक्ट्रियों से मिली सौगात

उन्होंने बताया कि छह-छह ओवरब्रिज विधानसभा क्षेत्र में बनवाकर जनता को समर्पित किये हैं और सातवां दादानगर समानांतर पुल भी छह महीने के अंदर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। होजरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पीएम के सहयोग से 128 फ्लैटेड फैक्टरी का प्रोजेक्ट भी इसी वर्ष जनता को समर्पित किया जाएगा। इससे लोगों को नौकरी के नए रास्ते खुलेंगे। 

Advertisment

शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

विधायक ने बताया कि शास्त्रीनगर के प्राथमिक कन्या विद्यालय को गोद लिया है। अब यहां आईआईटी के सहयोग से बच्चियों को हाईटेक सुविधाएं मुहैया कराके उच्च कोटि की शिक्षा दिलाई जाएगी। कक्षाओं में एसी लग रहे हैं। 
इस विधानसभा में सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इन्हें एक एक व्यक्ति को गोद दिया है। यहां यहां हर प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त हो गई है। पनकी पड़ाव पर एक ओवरब्रिज सेंक्शन कराया है, जिसका शीघ्र ही निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा। मुख्यमंत्री से पनकीधाम रेलवे स्टेशन के ऊपर एक समानांतर पुल की और मांग की है। 

जरूरतमंदों को मिली मदद, रोजगार के अवसर

विधायक के मुताबिक वे हर महीने जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल और अन्य उपकरण बांटते हैं। क्षेत्र में नगरी आवास, निशुल्क आवास दिलाने का काम, जिला उद्योग केंद्र से घरेलू महिलाओं को रोजगार दिलाने का काम तथा एम.एस.एम.ई. के माध्यम से युवा लोगों को भी रोजगार दिलाने का काम लगातार चल रहा है। रोजगार मेलों के जरिये अभी तक लगभग साढ़े आठ हजार नौजवानों को नौकरी दिलवा चुके है। कन्याओं को सी.एस.आर. फंड से स्कूल जाने के लिए साइकिल वितरित करने का काम किया है। आयुष्मान कार्ड बनवाने में भी जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। मलिन बस्तियों को भी डेवलप कराने का लक्ष्य 2026 तक पूरा हो जाएगा। श्रम विभाग के द्वारा उनके कामगारों के लेबर कार्ड बनवाकर उनको भी आयुष्मान योजना से जोड़कर तथा उनकी बच्चियों की शादी के लिए और शिक्षा के लिए धन आदि दिलवाकर उनकी मदद करने का काम भी तेजी से चल रहा है। 

Kanpur News kanpur kanpur news today kanpur realted news
Advertisment
Advertisment