Advertisment

जेड स्क्वायर मॉल पर जलकल की बड़ी कार्रवाई, बकाए में सीज की सीवर लाइन

जलकल विभाग ने बकाया जमा न करने पर शुक्रवार को शहर के सबसे बड़े जेड स्क्वायर मॉल की सीवर लाइन को सीज कर दिया। इससे पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। जलकल विभाग का 3 करोड़ 42 लाख रुपए वाटर टैक्स का बकाया है।

author-image
Mukesh Pandit
Z Square

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

जलकल विभाग ने बकाया जमा न करने पर शुक्रवार को शहर के सबसे बड़े जेड स्क्वायर मॉल की सीवर लाइन को सीज कर दिया। इससे पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। जलकल विभाग का 3 करोड़ 42 लाख रुपए वाटर टैक्स का बकाया है। अब बकाया जमा करने पर ही सीवर कनेक्शन खोला जाएगा। 

बिल्डिंग सीज करने का अधिकार नहीं 

जलकल सचिव पीके सिंह के मुताबिक विभाग द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी मॉल प्रबंधन ने वाटर टैक्स नहीं जमा किया। इस पर आज ये कार्रवाई की गई है। जलकल को बिल्डिंग सीज करने का अधिकार नहीं है, इसलिए मॉल की सीवर लाइन को ही सीज किया गया है।

Advertisment
Z Square mall seal
Photograph: (young Bharat)

फाइनेंशियल इयर पर अभियान तेज, बकाया वसूली में जुटीं जलकल की टीमें

फाइनेंशियल ईयर के अंतिम चरण में शहर के बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए जलकल विभाग युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। शुक्रवार को बड़े चौराहे के आसपास वाले इलाकों में कई बड़े बकायेदारों के यहां जलकल विभाग की टीमें पहुंची। लोगों को बकाया न जमा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। 

Advertisment

जेड स्क्वायर मॉल पर बकाया है जलकल का 3 करोड़ 42 लाख 

शुक्रवार को जलकल विभाग की टीम ने जेड स्क्वायर मॉल पर बकाया टैक्स की वसूली को लेकर कार्रवाई की। जलकल विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि जेड स्क्वायर मॉल पर जलकल का लगभग 3 करोड़ 42 लाख रुपए का बकाया चल रहा है। पिछली बार भी जब कार्रवाई की गई थी, तब जेड स्क्वायर मॉल के प्रबंधकों ने कुछ पैसा जमा कर कार्रवाई को रुकवा दिया था तथा वादा किया था कि कुछ समय बाद अन्य बकाया भी चुका दिया जाएगा परंतु अभी जब बकाया नहीं दिया। विभागीय अफसर का कहना है कि जलकल के बड़े बकायदारो में जेड स्क्वायर टॉप पर है. इसलिए सबसे पहले जलकल विभाग ने जेड स्क्वायर से ही कार्रवाई की शुरुआत की है।

Advertisment
Advertisment