Advertisment

Kanpur News: बाइक सवार ने हाइवे पार कर रहे युवक को मारी टक्कर, मौके पर दोनों की मौत

सचेंडी किसान नगर से भौंती की ओर आते समय मोटरसाइकिल सवार ने चकरपुर गांव सर्विस रोड कट के पास हाईवे पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार और हाइवे पार कर रहे युवक की मौके पर मौत हो गई।

author-image
Vibhoo Mishra
Kanpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

सचेंडी किसान नगर से भौंती की ओर आते समय मोटरसाइकिल सवार ने चकरपुर गांव सर्विस रोड कट के पास हाईवे पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार और हाइवे पार कर रहे युवक की मौके पर मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को हैलट मोर्चरी भेजा। वहीं परिजनों को सूचना दी।

इस तरह हुई घटना 

शुक्रवार शाम कानपुर देहात गांव भदेसा थाना गजनेर से पल्सर बाइक सवार 18 वर्षीय सुंदरम उर्फ शुभम चौहान पुत्र राजेश सिंह पनकी गंगागंज घर वापस आ रहे थे, इसी बीच चकरपुर गांव के सर्विस रोड कट के पास हाइवे पास करते समय जयप्रकाश नगर थाना बिल्हौर निवासी 40 वर्षीय पिंटू उर्फ मनमोहन यादव पुत्र दयाराम को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों लोगों के परिजनों को सूचना दी।

Advertisment

एक था हाईस्कूल का छात्र तो दूसरा किसान

मृतक शुभम चौहान के बड़े भाई अभय चौहान ने बताया परिवार में पिता व मां खुशबू हैं। मृतक शुभम हाई स्कूल में पढ़ता था, पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं बिल्हौर निवासी भाई सुशील ने बताया कि पिता, माँ सरोज, भाई सुनील रहते हैं मृतक पिंटू सब भाइयों में बड़े हैं। इनका विवाह नहीं हुआ था। यह आलू लेकर कल शाम को चकरपुर मंडी गए थे। आज पड़ोसी गांव के मनोज ने उनकी दुर्घटना में मौत की सूचना दी। 

Kanpur News Accident news Road accident kanpur kanpur news today accident
Advertisment
Advertisment