/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/T3jwaj0DKSwryULyzDMI.png)
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अपने प्लॉट पर काम कराने पहुंची महिला के पति की दबंगों ने उसके सामने ही जमकर पिटाई कर दी। हमलावर प्लॉट को अपना बता रहे थे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला के पति को कुछ लोग लाठी-डंडों और फावड़े से पीटते दिख रहे हैं। दंपति ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
पनकी रोड चौकी के पास हमला
शुक्रवार को यह घटना कल्याणपुर थानाक्षेत्र के पनकी रोड चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। कल्याणपुर निवासी महिला राजेश्वरी के मुताबिक, वह एचडीएफसी बैंक के पास स्थित अपने प्लॉट की नींव भराने के लिए पति के साथ पहुंची थी।
दबंगों ने किया हमला
काम शुरू होने से पहले ही इलाके का राजेश सिंह अपने साथियों संग वहां आ धमका और प्लॉट को अपना बताते हुए गाली-गलौज करने लगा। जब दंपति ने विरोध किया, तो दबंगों ने महिला के पति पर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला कर दिया।
वीडियो हुआ वायरल
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें आरोपियों द्वारा महिला के पति को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, और जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।