Advertisment

Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव

कानपुर देहात में सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। युवक को चार गोल‍ियां मारकर हत्‍या की गई है। मृतक फैक्‍ट्री में सुपरवाइजर था। पुलिस हत्‍याकांड की जांच में जुटी।

author-image
Vivek Srivastav
21 a3

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर,वाईबीएन संवाददाता।कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के नंगापुर के पास सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। युवक को चार गोल‍ियां मारकर हत्‍या की गई है। मृतक फैक्‍ट्री में सुपरवाइजर था। एक सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्‍टमार्ट के लिए भेजा है। 
  
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कानुपर के पश्चिम सेना पारा थाना क्षेत्र के न्‍यूरी निवासी गौरव (24) पुत्र अरविंद अवस्‍थी के रूप में हुई है। युवक को चार गोलियां मारी गई हैं, जिनमें एक एक गोली गर्दन व माथे पर और दो गोलियां सीने पर मारी गई हैं। युवक का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई, मौके पर लोगों की भीड़ जुटती गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और मौका मुआयना किया। कुछ देर के बाद एसपी श्रद्धा नरेंद पांडेय, एएसपी राजेश पांडेय भी पहुंच गए। मौके पर फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। 

बचपन से ननिहाल तारौंदा में रह रहा था युवक

मृतक के पिता पिता अरविंद अवस्थी ने बताया कि गौरव बचपन से ननिहाल तारौंदा में रह रहा था और रनिया की एक फैक्‍ट्री में सुपरवाइजर था। बेटे की मौत पर बिलख रही मां मुन्‍नी देवी ने बताया कि उनका बेटा दीवाली की रात पूजा करके करीब आठ बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला था। एसपी श्रद्धा नरेंद पांडेय ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए टीम लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें

यह भी पढ़ें : ‘I Love Muhammad’ पर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, कही से बात

Advertisment

यह भी पढ़ें : स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता

Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | Kanpur crime news

Kanpur crime news kkanpur news today in hindi Latest Kanpur News in Hindi Kanpur News in Hindi kanpur news today Kanpur News
Advertisment
Advertisment