/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/06-a2-2025-10-06-10-43-23.png)
चौकी इंजार्च अमित विक्रम त्रिपाठी। लात खाने के बाद दर्द से कराहता अक्षय। अक्षय को कॉलर पकड़कर घसीटता चौकी इंजार्च। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। यूपी पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं लेती। ताजा मामला कानपुर से सामने आया है। यहां एक छात्र को चौकी इंजार्ज ने सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि उसने कहा था कि ओवरस्पीड में पकड़े जाने के बाद पिटाई का नियम नहीं है और पुलिस उसे नहीं पीट सकती। छात्र का यह कहना चौकी इंचार्ज को नागवार गुजरा और उन्होंने कानून को ताक पर रखकर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर डाली। हालांकि छात्र के साथी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद दारोगा को लाइनहाजिर कर दिया गया है।
जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार नारामऊ, बिठूर के रहने वाले अक्षय प्रताप सिंह रविवार की दोपहर बीटेक कर रहे शिवराजपुर के रहने वाले अपने दोस्त अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर में किसी काम से गए थे। इस बीच, गौशाला चौराहे पर चेकिंग कर रहे किदवई नगर चौकी इंजार्च अमित विक्रम त्रिपाठी ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन अक्षय ने बाइक आगे बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने शिवराम पेट्रोलपंप के पास उन्हें पकड़ लिया और चौकी पर ले आए।
चौकी आते ही चौकी प्रभारी गुंडों की तरह दबंगई पर उतर आए और अक्षय का कॉलर पकड़कर घसीटने लगे। इस पर अक्षय ने विरोध जताया तो चौकी प्रभारी भड़क उठे और उस पर थप्पड़ बरसाने लगे। चौकी प्रभारी ने अक्षय को जोर से एक लात भी मारी, जिससे वह दर्द से तड़प उठा। अक्षय ने जब उनसे यह कहा कि आप ठीक नहीं कर रहे हैं, तो मारपीट करते हुए उसे दुरुस्त करने की धमकी देने लेगे। इस पूरी घटना को वीडियो के जरिये अक्षय के दोस्त अभिषेक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं, पूरी घटना पर डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद चौकी इंजार्च को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा को दी गई है।
ये हैं अमित विक्रम त्रिपाठी। कानपुर की किदवई नगर पुलिस चौकी के प्रभारी!! ओवर स्पीडिंग के एक मामले में एक लड़के को माँ-बहन की गालियाँ देते हुए और बिना किसी डर के कैमरे पर मारपीट करते हुए!! घटना के सामने आने के बाद त्रिपाठी जी सिर्फ लाइन हाजिर किए गए हैं!! pic.twitter.com/E4gForKvHw
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) October 6, 2025
यह भी पढ़ें : Kanpur News : SSC की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी
यह भी पढ़ें : Kanpur News : जंगल में मिले क्षतविक्षत शव जीजा-साली के थे, परिजन बोले- हत्या हुई, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें :Kanpur News : मैच से पहले खिलाड़ियों को फूड पॉइजनिंग से बढ़ीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | UP Police Action | up police