Advertisment

Kanpur News: लखनऊ व फतेहपुर पुलिस के लिए भी बना था सिरदर्द , कानपुर पुलिस ने किया लंगड़ा

कानपुर के साथ ही लखनऊ तथा फतेहपुर जनपदों की पुलिस को भी अपनी अपराधिक गतिविधियों से छकाने वाले शातिर बदमाश का गुरुवार की रात पुलिस से सामना हो गया। क्रॉस फायरिंग में शातिर वाहन लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

author-image
Vibhoo Mishra
vsv
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

कानपुर के साथ ही लखनऊ तथा फतेहपुर जनपदों की पुलिस को भी अपनी अपराधिक गतिविधियों से छकाने वाले शातिर बदमाश का गुरुवार की रात पुलिस से सामना हो गया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश वाहन लुटेरे गैंग का शातिर सदस्य है। 

साहिल ठाकुर गिरोह का है घायल बदमाश

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की जिस शातिर अपराधी से मुठभेड़ हुई और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उस शातिर अपराधी की पहचान विश्वजीत सिंह उर्फ बीडी के रूप में हुई है, जो साहिल ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य है। मुठभेड़ सनिगवां चौकी इलाके के अलकनंदा कॉलोनी रेलवे अंडर पास के पास बीती रात लगभग 2:30 बजे हुई।

यह भी पढ़ें: Kanpur News: मारा झपट्टा, उड़ा ले गये महिला का मोबाइल

कानपुर,लखनऊ व फतेहपुर में सक्रिय है गिरोह

पुलिस सूत्रों की माने तो जिस शातिर साहिल ठाकुर गिरोह के विश्वजीत उर्फ बीडी से पुलिस की मुठभेड़ हुई वह तथा उसके गिरोह के अन्य सदस्य लखनऊ, फतेहपुर तथा कानपुर व बांदा आदि जनपदों में सक्रिय रहते थे। एक जनपद में वारदात करने के बाद गिरोह के सदस्य दूसरे जनपद में शरण ले लेते थे। जिससे पुलिस को इन्हें पकड़ने में दिक्कत होती थी।

शातिर अपराधी की मिल रही थी लोकेशन

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के अनुसार विश्वजीत सिंह उर्फ बीडी के मूवमेंट का इनपुट मिला था जिसको पकड़ने के लिए थाना चकेरी पुलिस, सर्विलांस टीम व क्राइम ब्रांच इसको लोकेट कर रही थी। जैसे ही शातिर अपराधी विश्वजीत ने खुद को पुलिस से घिरता देखा तो पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो शातिर बदमाश के पैर में गोली जा लगी और यह घायल हो गया। घायल अपराधी को तत्काल कांशीराम अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kanpur Dehat में स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पर लगेगा 'ताला', उपभोक्ताओं को मिलेगी नई सुविधा

चकेरी में मचाया था आतंक 

पुलिस के अनुसार शातिर विश्वजीत सिंह उर्फ बीडी व उसके गिरोह ने दिसंबर 2024 में ब्रेजा, वेन्यू कार और बाइक लूट सहित चकेरी क्षेत्र में फायरिंग की घटनाएं को अंजाम दिया था। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि वह इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।

तीन साथी पहले हो चुके गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक लूट तथा फायरिंग की घटनाओं में शामिल इस गिरोह के तीन सदस्यों आर्यन, शुभम और आकाश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विश्वजीत सिंह उर्फ बीडी एक शातिर अपराधी है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके पास से एक अवैध असलाह और कारतूस बरामद हुए हैं।

Advertisment

Advertisment
Advertisment