Advertisment

Kanpur News: त्योहारों की रौनक बरकरार, उल्लास में ना हो अराजकता – प्रशासन मुस्तैद!

कानपुर में चैत्र नवरात्रि, ईद और चेटीचंद को लेकर प्रशासन alert मोड में है। त्योहारों के मद्देनजर शहर में बीएनएस की धारा 163 लागू करने के साथ लाउडस्पीकर पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गये हैं। धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

author-image
Vibhoo Mishra
apeal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

शहर में त्योहारों का सीजन शुरू होते ही प्रशासन सतर्क हो गया है। चैत्र नवरात्र, ईद और चेटीचंद जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

संयुक्त पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर की अध्यक्षता में शनिवार को धर्मगुरुओं और प्रमुख आयोजकों के साथ बैठक हुई, जहां स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बीएनएस की धारा 163 (पूर्व की धारा 144) लागू है, इसलिए कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आम जनता को परेशानी हो।

ध्वनि प्रदूषण पर प्रशासन सख्त

Advertisment

लाउडस्पीकर पर कड़ा नियंत्रण: आयोजकों को सख्त हिदायत दी गई कि दो से अधिक लाउडस्पीकर न लगाए जाएं और आवाज निर्धारित सीमा में ही रखी जाए।

हाईकोर्ट के आदेश का पालन: धार्मिक आयोजनों में ध्वनि यंत्रों के उपयोग को तय मानकों के तहत नियंत्रित किया जाएगा।

रविवार से त्योहारों की शुरुआत

Advertisment
  • 30 मार्च: चैत्र नवरात्रि और चेटीचंद का शुभारंभ।
  • 31 मार्च: ईद-उल-फितर संभावित।
  • राम नवमी: शोभायात्राओं और बड़े आयोजनों को लेकर तैयारियां।

साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर खास निर्देश

  • झूलते बिजली के तारों पर चिंता: राम नवमी जुलूस मार्ग पर लटके तारों को जल्द ठीक करने का निर्देश।
  • धार्मिक स्थलों की सफाई पर जोर: मंदिरों और मस्जिदों के आसपास सफाई की पुख्ता व्यवस्था के आदेश।
  • पुलिस तैनाती: प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती होगी।
Advertisment

सभी धर्मगुरुओं से सहयोग की अपील

पनकी मंदिर के महंत जितेंद्रदास और बजरंग दल के नेता प्रकाश शर्मा ने भी प्रशासन से सुरक्षा और सुविधाओं पर चर्चा की। प्रशासन ने सभी धर्मगुरुओं से शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

Kanpur News Police kanpur Navratri eid
Advertisment
Advertisment