Advertisment

Jajmau News: रिहायशी इलाके में धधका चमड़ा कारखाना, पांच दमकलों ने पाया काबू

कानपुर के जाजमऊ में एक चमड़ा कारखाने में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। छह बकरियों को बचाया गया, लेकिन एक ई-रिक्शा जल गया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

author-image
Vibhoo Mishra
Jajmau
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

जाजमऊ के गज्जूपुरवा इलाके में शुक्रवार देर रात एक चमड़ा कारखाने में भीषण आग लग गई। अचानक भड़की लपटों ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। घरों के करीब आग बढ़ती देख घबराए लोग बाहर निकल आए। दमकल की पांच गाड़ियों ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

छह बकरियों को जलने से बचाया

रात के सन्नाटे में जब आग की ऊंची लपटें उठीं, तो शोर सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले। इसी दौरान पता चला कि कारखाने की पहली मंजिल पर बंधी छह बकरियां आग की चपेट में आ सकती हैं। पड़ोसियों ने छत के रास्ते वहां पहुंचकर किसी तरह उन्हें बाहर निकाला।

दमकल कर्मियों को मिला जला हुआ ई-रिक्शा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुझाने के दौरान कारखाने के भीतर एक जला हुआ ई-रिक्शा भी बरामद हुआ। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

आग लगने की वजह अब भी रहस्य

बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी, वह नाजिम मुकदी का है, जहां उनके भाई आजम किराए पर चमड़े का कारखाना चलाते हैं। घटना के वक्त कारखाना बंद था। पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घटना ने रिहायशी इलाकों में चल रहे ऐसे कारखानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

kanpur Kanpur News Fire accident fire accident news
Advertisment
Advertisment