Advertisment

Kanpur News: पूर्व हैट्रिक पार्षद मदन बाबू की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे ‘मदन बाबू अमर रहें’ के नारे

कानपुर के पूर्व हैट्रिक पार्षद मदन बाबू की श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोग उमड़े। विधायक नीलिमा कटियार सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 'मदन बाबू अमर रहें' के नारों से परिसर गूंज उठा। लोगों ने उनके योगदान को याद किया।

author-image
Vibhoo Mishra
death sabha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

कानपुर के वार्ड 13 (पुराना कानपुर) के तीन बार पार्षद रहे मदन बाबू के निधन के बाद शुक्रवार को उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों, राजनेताओं और समाजसेवियों ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।

जनता के प्रिय नेता थे मदन बाबू

बीते 7 मार्च को मदन बाबू का स्वर्गवास हो गया था। उनके निधन से वार्डवासियों में गहरा शोक व्याप्त है। श्रद्धांजलि सभा में कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार ने उनकी सरलता, सहजता और समाजसेवा के प्रति समर्पण को याद किया। उन्होंने कहा, "मदन बाबू ने अपने व्यवहार और सेवा-भावना से लोगों के दिलों में जो स्थान बनाया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।"

Advertisment

नेताओं और पार्षदों ने दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार, भाजपा उत्तर के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, पार्षद वीरेंद्र सिंह निषाद लाला, महेंद्र पांडे पप्पू, राजकिशोर यादव, लक्ष्मी कोरी सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

‘मदन बाबू अमर रहें’ के नारों से गूंजा परिसर

Advertisment

श्रद्धांजलि सभा के दौरान भावुक माहौल देखने को मिला। उपस्थित लोगों ने भावुक होकर ‘मदन बाबू अमर रहें’ के नारे लगाए और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कानपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद पांडे, एडवोकेट ऋषि श्रीवास्तव, एड. विशाल श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा में मदन बाबू के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया। लोगों का कहना था कि मदन बाबू की सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।

Kanpur News kanpur
Advertisment
Advertisment