/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/24-d5-2-2025-11-24-14-23-48.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में मक्का कारोबार से जुड़े एक बड़े वित्तीय विवाद का मामला सामने आया है। SR इंडस्ट्रीज के मालिक राज गुप्ता ने TVF एग्रो प्रोडक्ट्स के प्रोपराइटर रेनू सिंह, उनके पति विनोद सिंह और सहयोगी तेज प्रताप सिंह पर 1.12 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।
भरोसा जीतकर किया बड़ा ऑर्डर, फिर बंद कर दिया भुगतान
राज गुप्ता के अनुसार उनकी फर्म विभिन्न कंपनियों को मक्का सप्लाई करती है। आरोपित दंपती और तेज प्रताप सिंह अकसर उनके ऑफिस आकर लेनदेन करते थे। शुरुआत में उन्होंने छोटे ऑर्डरों का समय से भुगतान करके भरोसा जीता, जिसके बाद लाखों रुपए के बड़े ऑर्डर देने लगे। पीड़ित का कहना है कि धीरे-धीरे उन्होंने 1.12 करोड़ रूपए की बकाया राशि देना बंद कर दिया और जब भुगतान की मांग की गई तो सहयोगी तेज प्रताप ने वॉट्सऐप कॉल पर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, कोर्ट के आदेश पर FIR
पीड़ित का कहना है कि पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। थकहारकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर स्वरूपनगर पुलिस ने आरोपित दंपती और उनके सहयोगी तेज प्रताप के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Kanpur News : बंद कमरे में मिले चार मजूदरों के शव, वजह जानकर चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें : UP News : कानपुर और मथुरा-वृंदावन में विरासत, संस्कृति और पर्यटन आधारित विकास मॉडल लागू होगा
यह भी पढ़ें : Kanpur News : किसान ने आंगन के जाल में फांसी लगाकर दी जान
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | Kanpur crime news | crime news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)