Advertisment

Kanpur News : किसान ने आंगन के जाल में फांसी लगाकर दी जान

रनियां थाना क्षेत्र के आंट गांव के एक किसान ने रविवार रात में घर के अंदर आंगन के जाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

author-image
Deepak Yadav
farmer suicide

किसान ने फांसी लगाकर दी जान Photograph: (Google)

कानपुर देहात, वाईबीएन संवाददाता। रनियां थाना क्षेत्र के आंट गांव के एक किसान ने रविवार रात में घर के अंदर आंगन के जाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने साक्ष्य संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

परिवार में कोहराम

रनियां थाना क्षेत्र के आंट निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह सेंगर खेती करने के साथ ही अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। परिवारजनों ने बताया कि कुछ दिनों से राघवेन्द्र किसी बात को लेकर काफी परेशान थे। रविवार रात में उन्होंने घर के आंगन में लगे जाल में फांसी लगा ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पति की मौत से उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस कर रही छानबीन

इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन उनके आत्महत्या की वजह साफ नहीं कर सके हैं। घटना की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।

Crime | suicide 

यह भी पढ़ें- विश्व मधुमेह दिवस : तनाव-अवसाद मधुमेह के प्रमुख कारण, बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीजों को किया जागरुक

Advertisment

 यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!

 यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे

suicide Crime
Advertisment
Advertisment