Advertisment

Kanpur News : गंगा स्‍नान के लिए जा रहा श्रद्धालुओं का ऑटो नाले में पलटा, दो की मौत

बिठूर रोड पर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो सामने से आ रहे ट्रक की तेज रोशनी से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए।

author-image
Vivek Srivastav
05 d5

हादसे में क्षतिग्रस्‍त ऑटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। बिठूर रोड पर नवशील धाम चौकी के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां गंगा स्‍नान के लिए जा रहा यात्रियों से भरा एक ऑटो रिक्शा सामने से आ रहे ट्रक की तेज रोशनी से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। मृतक और अधिकांश घायल कानपुर देहात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया है। घायलों में अधिकांश बच्चे हैं।

बिठूर की ओर जा रहा था ऑटो 

एसीपी कल्याणपुर रंजीत सिंह के मुताबिक, ऑटो बिठूर की ओर जा रहा था, जिसमें श्रद्धालु थे। जब वाहन नवशील धाम चौकी के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रक की तेज हेडलाइट की चमक से चालक की आंखें चौंधिया गईं और ऑटो पर उसका नियंत्रण हट गया। नियंत्रण बिगड़ने से ऑटो सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरा और पलट गया। ऑटो में सवार कई लोग नाले में गिर पड़े, जबकि वाहन उनके ऊपर आकर रुक गया, जिससे कई यात्री फंस गए।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने कानपुर देहात के मुकुटपुर निवासी संता (35 वर्ष) और बिलासपुर निवासी गोलू (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है।

घायल लोगों की सूची

प्रवेशिका (15) निवासी बिलासपुर, कस्तूरी (40) निवासी हंसपुर, संध्या (15) निवासी मुकुटपुर, मोहित (9) निवासी मुकुटपुर, रघुवीर (14) निवासी बिलासपुर, हिमांशु (11) निवासी बिलासपुर, नंदिनी (11) निवासी मुकुटपुर, शैलेंद्र (22) निवासी मंगलपुर और प्रशांत (17) निवासी बिलासपुर।
सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Kanpur News : रनिया में प्लास्टिक फैक्‍ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर राख

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : 104 ग्राम पंचायतों के पास 15.24 करोड़ का लेखा-जोखा नहीं, प्रधानों-सचिवों को भेजा गया नोटिस

यह भी पढ़ें : Kanpur News : कर्मचारियों ने AWEIL के खिलाफ खोला मोर्चा, खेल मैदान पर मुख्यालय बनाने का कड़ा विरोध

accident | Accident Case Updates | accident incident | Accident news | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Advertisment
Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News Accident news accident incident Accident Case Updates accident
Advertisment
Advertisment