/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/21-a5-2025-10-21-16-18-50.jpeg)
हादसे के बाद बिलखते परिजन और इनसेट में एक मृत बच्चे का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर(बिल्हौर), वाईबीएन संवाददाता। बिल्हौर के उत्तरीपुरा क्षेत्र के सुजावलपुर भढ़िया गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां तालाब में कुछ बच्चे सिंघाड़ा तोड़ रहे थे, तभी अचानक नाव पलट गई और चार बच्चे डूब गए। घटना से वहां चीत्कार मच गई। आसपास मौजूद लोगों व बच्चों के परिजनों ने किसी तरह चारों को तालाब से बाहर निकाला। हालांकि दो बच्चों को ही सुरक्षित बचाया जा सका, बाकी दो में से एक की कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक का उपचार जारी है।
दूसरी नाव में चढ़ते समय दर्दनाक हादसा
मिली जानकारी के अनुसार भढ़िया गांव के रहने वाले श्याम बाबू कश्यप ने गांव के पास स्थित तालाब में सिंघाड़े की फसल की है। मंगलवार की सुबह उनकी 15 वर्षीय बेटी तान्या, 12 वर्षीय मनु, 9 वर्षीय बेटा कृष्णा और पड़ोसी सोनू शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र कन्हैया तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गए थे। बच्चे दो नावों में सवार होकर सिंघाड़ा तोड़ रहे थे। इस बीच, एक नाव में पानी भरने लगा तो दो बच्चे दूसरी नाव में चढ़ने लगे। इस दौरान नाव पलट गई और चारों बच्चे डूबने लगे। शोर मचाने पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे और चारों को बाहर निकाला। इनमें मनु और कृष्णा तो सुरक्षित बच गए जबकि तान्या व कन्हैया की हालत गंभीर थी। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां परीक्षण के बाद कन्हैया को मृत घोषित कर दिया गया जबकि तान्या को कानपुर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव
यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें
यह भी पढ़ें : ‘I Love Muhammad’ पर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, कही से बात
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi