Advertisment

Kanpur News: परि‍जनों का आरोप, डॉक्‍टरों ने 6 घंटे तक इलाज शुरू नहीं किया, मासूम ने दम तोड़ा

कल्याणपुर के गोल्ड सिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर की कथित लापरवाही के चलते एक हादसे में घायल ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजनों के हंगामा करने और पुलिस के पहुंचने पर अस्पताल का सारा स्टॉफ फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

author-image
Vivek Srivastav
08 a13

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के कल्‍याणपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां स्थित एक निजी अस्‍पताल में डॉक्‍टर की कथित लापरवाही के चलते ढाई साल के मासूम बच्‍चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्‍चे के शव को कब्‍जे में लिया और परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। 

ट्रैक्‍टर हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया था मासूम

मिली जानकारी के अनुसार ढाई साल का मासूम बच्‍चा शिवराजपुर थाना क्षेत्र के रामान गांव के पास हुए एक ट्रैक्‍टर हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए कल्‍याणपुर स्थित गोल्‍ड सिटी हॉस्पिटल लाए थे, लेकिन दोपहर दो बजे लेकर रात आठ बजे तक मासूम का इलाज ही शुरू नहीं किया। इसके चलते मासूम की मौत हो गई। मासूम बच्‍चे की मौत से गुस्‍साए परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्‍चा बुरी तरह से घायल था, लेकिन फ‍िर भी डॉक्‍टरों ने छह घंटे तक उसका इलाज शुरू नहीं किया, जिसके चलते बच्‍चे की मौत हो गई। 
मौके पर पुलिस के पहुंचते ही अस्‍पताल का सारा स्‍टाफ अस्‍पताल छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : Kanpur News : HBTU के दीक्षा समारोह से पहले छात्रों में मारपीट, अब हुई कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें :Kanpur Crime News : ये है पुलिस वाला गुंडा! ओवरस्‍पीड के मामले में छात्र को चौकी में बेरहमी से पीटा

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : All Weather Stadium के रूप में विकस‍ित होगा ग्रीनपार्क स्‍टेडियम, डीपीआर बनाने के निर्देश

Kanpur News in Hindi | Latest Kanpur News in Hindi | kkanpur news today in hindi | kanpur news today 

Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi
Advertisment
Advertisment