/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/08-a12-2025-10-08-17-53-11.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (HBTU) के दीक्षा समारोह से पहले दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट होने के मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11 छात्रों को मिड सेमेस्टर से निष्कासित कर दिया है और साथ ही उन्हें 15 दिन तक बागवानी करने की सजा दी है, जबकि तीन छात्रों को छात्रावास से निष्कासित किया गया है। मारपीट की घटना 19 सितंबर को गुरदेव चौराहे के पास हुई थी। इसके तुरंत बाद रमण छात्रावास में दोनों गुटों दोबारा झड़प हुई थी।
बिना शुल्क वापसी के निष्कासित किया
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अलक कुमार सिंह ने तीन छात्रों के निष्कासन की पुष्टि की है। इनमें पार्थ वर्मा, अभिनंदन सिंह सेंगर व अभिषेक शामिल हैं। इन छात्रों को छात्रावास सुविधाओं से पूरी अवधि के लिए बिना शुल्क वापसी के निष्कासित किया गया है।
प्रो. अलक कुमार सिंह ने बताया कि 19 सितंबर को विवि दीक्षा समारोह था। समारोह से पहले की रात में गुरुदेव चौराहे के पास छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हुआ। इसके बाद सभी रमण छात्रावास आ गए और दोबारा मारपीट हुई। दो छात्रों के सिर पर चोट लगने की शिकायत मिली थी। विवि के सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति संभाली थी। प्राथमिक जांच में 11 छात्रों को दोषी पाया गया है जिनमें 7 बीटेक तृतीय वर्ष और चार छात्र अंतिम वर्ष के हैं। सभी दोषी छात्रों को 2025-26 के मिड सेमेस्टर एवं विश्वविद्यालय की सभी शैक्षिक गतिविधियों में शामिल होने से रोक दिया गया। सुधार योजना के तहत 15 दिन तक बागवानी करने की सजा दी गई है। विवि की अनुशासन समिति अभी जांच कर रही है। अंतिम रिपोर्ट मिलने पर सभी के बारे में फैसला किया जाएगा।
11 छात्र करेंगे 15 दिन बागवानी
1. तृतीय वर्ष के छात्र पार्थ वर्मा (मैकेनिकल)
2. अभिनंदन सिंह सेंगर (प्लास्टिक)
3. अभिषेक (मैकेनिकल)
4. सुधांशु (केमिकल)
5. निर्भय सिंह (आयल टेक्नोलाजी)
6. शशांक सोनी (प्लास्टिक)
7. हर्ष मिश्रा (केमिकल)
8. फाइनल वर्ष के शिवम सिंह (केमिकल)
9. अखिल कुमार सिंह (इलेक्ट्रानिक्स)
10. सूरज कुमार सोनकर (केमिकल)
11. देव चौधरी (इलेक्ट्रिकल)
यह भी पढ़ें :Kanpur News : ...इंसान तो छोड़िए, यहां तो 'अर्थी' भी दलदल भरे रास्ते से जाने को मजबूर है, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें :Kanpur Crime News : ये है पुलिस वाला गुंडा! ओवरस्पीड के मामले में छात्र को चौकी में बेरहमी से पीटा
यह भी पढ़ें : Kanpur News : All Weather Stadium के रूप में विकसित होगा ग्रीनपार्क स्टेडियम, डीपीआर बनाने के निर्देश
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi