/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/05-a-5-2025-10-05-17-47-02.png)
शॉट लगाता ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज। फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे भारत ए व ऑस्ट्रेलिया ए के अनाधिकारिक एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए 49.1 ओवरों में 316 रनों का शानदार स्कोर बनाया है। एक समय 44 रन पर शीर्षक्रम के चार बल्लेबाज गंवाने वाली कंगारू टीम ने जबरदस्त वापसी की और भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है, दोनों टीमें एक एक मैच जीतकर अभी बराबरी पर हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने काटा गदर
ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक एड्वर्डस, लियाम स्कॉट और कूपर कोनोली ने तूफानी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाए। जैक ने 75 गेंदों पर 79 रन, लियाम ने 64 गेंदों पर 73 रन और कोनोली ने 49 गेंदों पर 64 रन बनाए। लियाम ने छह छक्के, कोनोली ने चार छक्के और जैक ने तीन छक्के लगाए। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी के आगे कंगारुओं का शीर्षक्रम लड़खड़ा गया और उसने 44 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाज कंगारुओं पर दबाव कायम नहीं रख पाए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे।
भारत की ओर से अर्शदीप ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने 9.1 ओवरों में 61 रन देकर तीन विकेट लिए। विपराज निगम सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए, जिन्होंने छह ओवरों में बिना विकेट लिए 60 रन खर्च कर दिए। उनके अलावा निशांत संधू ने भी सात ओवरों में 57 रन दे डाले, उन्हें एक विकेट मिला। इनके अलावा आयुष बदोनी को दो, गुरजपनीत को एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें : Kanpur News : SSC की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी
यह भी पढ़ें : Kanpur News : जंगल में मिले क्षतविक्षत शव जीजा-साली के थे, परिजन बोले- हत्या हुई, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें :Kanpur News : मैच से पहले खिलाड़ियों को फूड पॉइजनिंग से बढ़ीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | cricket | australia cricket | cricket analysis