Advertisment

Kanpur News : स्‍कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा होटल में मिली, फ‍िर मच गया हंगामा

तलाश करते हुए छात्रा के परिजन कोरियां स्थित एक होटल पहुंचे, जहां छात्रा उनके ही गांव के एक युवक साथ मिली। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है, साथ ही होटल संचालक पर भी कार्रवाई की जा रही है।

author-image
Vivek Srivastav
30 a4

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। बिधनू क्षेत्र में एक 16 साल की छात्रा के स्‍कूल के बाहर से ही लापता होने की सूचना ने स्‍कूल से लेकर छात्रा के परिजनों तक को हलकान कर दिया। परिजनों ने अपने परिचितों की मदद से छात्रा को तलाशना शुरू किया। तलाश करते हुए परिजन कोरियां स्थित एक होटल पहुंचे, जहां छात्रा उनके ही गांव के एक युवक साथ मिली। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है, साथ ही होटल संचालक पर भी कार्रवाई की जा रही है। 

गांव के ही युवक के साथ मिली छात्रा

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा सोमवार की सुबह करीब आठ बजे स्‍कूल जाने के लिए निकली थी। लगभग एक घंटे बाद स्‍कूल के प्रिंसिपल ने फोन पर छात्रा के पिता को बताया कि छात्रा स्‍कूल नहीं आई है। यह सुनते ही उनके तो पैरों तले जमीन ही खिसक गई। वह अपने बेटे व परिचितों को साथ लेकर छात्रा को तलाशने निकले। इस बीच, एक गांववाले ने बताया कि उनकी बेटी एक युवक के साथ बाइक से कोरियां की तरफ जाती देखी गई है। इस पर छात्रा के पिता कोरियां की तरफ चल पड़े। बेटी की तलाश में वह कोरियां स्थित एक होटल पहुंचे, जहां उनकी बेटी गांव के ही युवक आतिश पासवान के साथ पहली मंजिल से उतर रही थी। 
छात्रा के पिता को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन छात्रा के परिजनों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, आरोपी युवक को थाने ले आई। छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक आतिश पासवान के खिलाफ पॉक्‍सो एक्‍ट समेत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही होटल संचालक शैलेंद्र व मैनेजर आकाश गुप्‍ता के खिलाफ गलत तरीके से रूपए लेकर नाबालिग किशोरी को होटल में रोकने एवं बंधक बनाने की धाराओं में कार्रवाई की गई है। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Kanpur News : एक अकाउंटेंट क्‍यों बना रहा था मुजाहिदीन आर्मी? क्‍या करना चाहता था?

यह भी पढ़ें : UP News : यूपी को दंगे की आग में झोंकने की साजिश का भंडाफोड़, UP ATS ने 4 को गिरफ्तार किया

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News : PGT की परीक्षा एक बार फ‍िर अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई

Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News
Advertisment
Advertisment