Advertisment

Kanpur News : एक अकाउंटेंट क्‍यों बना रहा था मुजाहिदीन आर्मी? क्‍या करना चाहता था?

कानपुर में एक दुकान में अकाउंटेंट का काम करने वाला और सामान्‍य सा दिखने वाला युवक मुजाहिदीन आर्मी बनाकर शहर को दंगे की आग में झुलसाना चाहता था, ऐसा शायद ही कोई सोच सकता है। जानें पूरा मामला।

author-image
Vivek Srivastav
30 a2

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर शहर का सुजातगंज इलाका। यहां एक दुकान में अकाउंटेंट का काम करने वाला और सामान्‍य सा दिखने वाला युवक मुजाहिदीन आर्मी बनाकर शहर को दंगे की आग में झुलसाना चाहता था, ऐसा शायद ही कोई सोच सकता है। हालांकि यूपी ATS ने इस युवक मो. तौसीफ को इसी आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके साथ रामपुर, सुल्‍तानपुर और सोनभद्र से भी एक एक मुस्लिम युवक की गिरफ्तारी हुई है। ATS ने तौसीफ के दोस्‍त को भी पकड़ा था, लेकिन उसकी कोई संदिग्‍ध गतिविधि व कनेक्‍शन न मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। 

मोबाइल पर बहुत ज्‍यादा वक्‍त बिताता था तौसीफ

सुजातगंज की नई बस्‍ती में रहने वाले ई-रिक्‍शा चालक इसरार अहमद की पांच बेटियां व दो बेटे हैं। मौ. तौसीफ बड़ा बेटा है और बीकॉम करने के बाद पीरोड की एक दुकान पर अकाउंटेंट का काम कर रहा था। इसरार के मुताबिक तौसीफ घर में बहुत कम बात करता था और मोहल्‍ले में भी किसी से उसकी बातचीत नहीं थी। दोस्‍त के नाम पर भी उसके पास सिर्फ एक ही दोस्‍त था, जिसके साथ वह काम से लौटने पर नमाज पढ़ने जाता था। हालांकि वह मोबाइल पर बहुत ज्‍यादा वक्‍त बिताता था। 

पिता को भरोसा नहीं, तौसीफ कुछ ऐसा कर सकता है

इसरार के मुताबिक रविवार रात भी रोज की तरह काम से लौटा और अपने दोस्‍त के साथ नमाज पढ़ने चला गया। कुछ देर बाद हमें पता चला कि दोनों को कुछ लोग उठाकर ले गए हैं। बाद में पता चला कि पुलिस थाने ले गए हैं और पूछताछ के बाद तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दोस्‍त को छोड़ दिया गया है। पिता इसरार ने बताया कि इसके बाद थाने से फोन आया कि तौसीफ को ATS, लखनऊ ले गई है। 
इसरार का कहना है कि उन्‍हें अभी तक भरोसा नहीं हो पा रहा है कि तौसीफ कुछ ऐसा कर सकता है, वह तो किसी से बात भी नहीं करता था। वहीं, मोहल्‍ले के लोग भी मामले की जानकारी होने पर गली में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन

Advertisment

यह भी पढ़ें- Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान

यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस आज पटरी पर उतरेगी, रेल मंत्री दिखायेंगे हरी झंडी

 ats | up ats | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | Latest Kanpur News in Hindi 

Advertisment
up news latest up news Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi up news hindi UP news 2025 ats up ats
Advertisment
Advertisment