/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/30-a1-2025-09-30-11-50-09.png)
गिरफ्तार आरोपी। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी ATS (Anti-Terrorism Squad) ने प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कानपुर, रामपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र जिले से हुई हैं। गिरफ्तार आरोपी अपने मंसूबों को अमलीजामा पहनाने के मकसद से मुजाहिद आर्मी बनाने में जुटे थे। चारों आरोपियों की मंशा अपने अपने जिले में बड़े पैमाने पर दंगे फैलाने की थी। हालांकि ATS की सक्रियता के चलते इनकी साजिश नाकाम हो गई। आरोपियों की पहचान मो. तौसीफ, अकमल, सफील और कासिम के रूप में हुई है।
शरिया कानून लागू करने के मंसूबे पाल रखे थे
ATS के डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह के मुताबिक चारों आरोपी पाकिस्तान के संगठनों से प्रभावित थे और इन्होंने देश में जिहाद करके, हथियारों के बल पर शरिया कानून लागू करने के मंसूबे पाल रखे थे। डिप्टी एसपी के अनुसार इनके निशाने पर हिंदू धर्म गुरु थे, धर्मगुरुओं की हत्या कर यह लोग दंगे भड़काने की साजिश में लगे हुए थे। एटीएस अब इस जांच में जुटी है कि कौन से धर्मगुरु इनके निशाने पर थे? फिलहाल चारों को जेल भेज दिया गया है।
ऑडियो और वीडियो भेजकर लोगों को उकसा रहे थे
आरोपियों के बारे में शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कानपुर के सुजातगंज से मो. तौसीफ, सुल्तानपुर से अकमल रजा, सोनभद्र से सफील सलमानी उर्फ अली रजवी और रामपुर के कासिम अली को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपी सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुप बनाकर एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। पूछताछ में पता चला है कि यह लोग अलग अलग स्थानों पर मीटिंग किया करते थे। डिप्टी एसपी के मुताबिक चारों आरोपी ऑडियो व वीडियो के माध्यम से युवाओं को भड़काने की साजिश में लगे हुए थे। साथ ही आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियारों व अन्य इंतजामात के लिए लोगों से फंड देने की अपील भी कर रहे थे। एटीएस थाना लखनऊ में एफआईआर दर्ज करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान