/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/26-a3-2025-10-26-13-43-14.png)
शिव मंदिर में अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में उस समय तनाव फैल गया, जब यहां के एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया। अराजक तत्वों ने न केवल शिव मंदिर में तोड़फोड़ की बल्कि दूसरी मूर्तियों को भी खंडित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से आक्रोशित लोगों ने कहा है कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।
लोगों में आक्रोश और गुस्सा
मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में प्राचीन शिव मंदिर है और यहां न केवल गांव के लोग बल्कि आसपास लोग भी पूजा अर्चना करने आते हैं। मंदिर में शिवलिंग स्थापित हैं और कई देवी देवताओं की मूर्तियां भी हैं। रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण पूजा अर्चना के लिए आए तो मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने का पता चला। मंदिर में न केवल शिवलिंग को खंडित किया गया, बल्कि कई देवी देवताओं की मूर्तियों को भी तोड़ा गया। यह खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटना शुरू हो गए। लोगों में आक्रोश और गुस्सा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us