/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/shooting-2025-10-25-13-15-26.jpg)
दीपावली बाद बढ़ी सुसाइड की घटनाएं।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में दीपावली के उत्सव के बीच पिछले 36 घंटों में शहर में आत्महत्या और हिंसा की कई घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस को नौ मौतों और एक गंभीर गोलीबारी की खबर मिली है, जिससे राजधानी में सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं खुदकुशी के मामलों सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। जिसमें युवाओं की संख्या अधिक है। ज्यादातर में मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।
ठाकुरगंज में युवक ने घर में फांसी लगाकर दी जान, दो छोटे बच्चे अधर में
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के शांति नगर मल्लाही टोला गऊघाट में शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अनूप मौर्या उर्फ निरहुआ (30, विवाहित) अपने घर में अकेले थे, जब उन्होंने कमरे के पंखे के कुण्डे से रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना डेल्टा कंट्रोल के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची टीम ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, जो इस हादसे से बुरी तरह प्रभावित हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भैया दूज पर घर में अकेली किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
इटौंजा क्षेत्र के महोना नगर पंचायत वार्ड-2 में शुक्रवार दोपहर एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार और मोहल्ले में मातम छा गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की वजह की जांच की जा रही है। मृतका मोहिनी पुत्री राम आसरे शुक्रवार दोपहर घर में अकेली थी। पिता मजदूरी के लिए गए थे, जबकि मां भैया दूज के अवसर पर मायके गई हुई थीं। इसी बीच मोहिनी ने कमरे के पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी।दोपहर बाद जब पिता घर लौटे और दरवाजा खोला तो बेटी का शव फंदे से लटका देख स्तब्ध रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। वहीं, गांव में चर्चा है कि परिजनों ने हाल ही में किशोरी की शादी तय की थी, जिससे वह तनाव में थी।
महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
तालकटोरा थाना क्षेत्र में आशु शंकर बाजपेई (40) ने अपने घर की सीढ़ियों की रेलिंग में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।दुबग्गा थाना क्षेत्र में मौलवी खेड़ा मजरा अमेठिया सलेमपुर की रानी (44) ने घर से बिना बताए निकलकर काकोरी फाटक के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में धर्मेंद्र कुमार (26), जो श्री राम एग्रो फैक्ट्री में वॉशर का काम करता था, ने फैक्ट्री परिसर में अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गुडंबा में पेट्रोल पंप कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला
गुडंबा थाना क्षेत्र की मायापुरी कॉलोनी में बृहस्पतिवार देर रात सत्यम चौहान (27) का शव फंदे से लटका पाया गया। घटना ने परिवार और मोहल्ले में सनसनी फैला दी। सत्यम पेट्रोल पंप में कर्मचारी थे और अपनी दूसरी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते थे। सत्यम मूल रूप से सीतापुर जिले के थानगांव थाना क्षेत्र के नन्हेका पुरवा के रहने वाले थे। उनके छोटे भाई अनमोल चौहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह मकान मालिक ने फोन करके सूचना दी कि सत्यम का शव कमरे में दुपट्टे से लटका हुआ है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।हालांकि परिवार के लोग घटना को हत्या मान रहे हैं और सत्यम की दूसरी पत्नी व उसके दोस्त पर शक जता रहे हैं, पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।पुलिस अब मामले की जांच कर रही है ताकि मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना गुडम्बा क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सत्यवान उर्फ सत्यम (27 वर्ष) पुत्र राम विजय निवासी मायापुरी कॉलोनी, निकट बालाजी स्वीट्स, थाना गुडम्बा, लखनऊ के रूप में हुई है। मूल रूप से वह ग्राम नन्हेका पुरवा, पोस्ट पंडित का पुरवा, थाना थानगांव, जिला सीतापुर का रहने वाला था।सूचना डायल 112 के माध्यम से मिली, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि युवक ने अपने किराये के कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया, जबकि मौके पर कानून-व्यवस्था सामान्य बनी रही। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर में तालाब से मिला युवक का शव
थाना बिजनौर क्षेत्र के घसियारी मोहल्ला, मछली मंडी के पास शुक्रवार को एक युवक का शव तालाब से बरामद हुआ। मृतक की पहचान सूरज लोधी (22 वर्ष, पुत्र रामकुमार लोधी) के रूप में हुई है। परिजनों ने शव को घर लाकर रखा, सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।स्थानीय लोगों के अनुसार, सूरज शराब का आदी था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात रही।पुलिस ने बताया कि घटना की सभी आवश्यक विधिक कार्रवाई और जांच जारी है। मृतक के आसपास के हालात और कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
बंथरा में 11वीं की छात्रा ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की
बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी गांव में 17 वर्षीय ज्योति कोरी, 11वीं की छात्रा ने मंगलवार सुबह अपने कमरे में हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए प्रसाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन बुधवार देर रात लगभग 8 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसआई नेहा यादव अस्पताल पहुंचीं और परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा।परिजनों के अनुसार, ज्योति कोरी हरौनी गांव की निवासी थी और परिवार के पास अभी इस आत्महत्या के कारण स्पष्ट जानकारी नहीं है।
फैक्ट्री कर्मचारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में बुधवार को एक फैक्ट्री कर्मचारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार (26 वर्ष), पुत्र राजवीर, निवासी ग्राम बिलंदपुर गादीपुर, थाना सिदौली, त्रिलोकपुर, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है। धर्मेंद्र कुमार फैक्ट्री परिसर में ही रहकर वॉशर का कार्य करता था। बुधवार सुबह फैक्ट्री मालिक परमजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि धर्मेंद्र अपने कमरे के अंदर से लॉक करके पंखे में रस्सी के सहारे लटका हुआ है।सूचना पाकर थाना सरोजनीनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ठाकुरगंज में युवक पर गोलियों से हमला, ट्रामा सेंटर में भर्ती
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में बुधवार को एक युवक को गोली लगने की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी। सूचना के अनुसार, उमेश वर्मा (20 वर्ष), पुत्र बसन्त लाल वर्मा, डूडा कॉलोनी बारूद खाना क्राबिस्तान गेट, थाना ठाकुरगंज, अपने साथियों के साथ टेढ़ेश्वर बाबा मंदिर के सामने गली में खड़ा था, तभी मोहल्ले के परिचित युवकों ने मिलकर उसे घेर लिया और पेट में गोली मार दी।स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार उमेश वर्मा की हालत फिलहाल स्थिर है।
पॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित पंजतन हाइट्स अपार्टमेंट में प्रॉपर्टी डीलर सैयद आबिद रज़ा नकवी (40) ने अपने फ्लैट में बाथरूम में पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से अवैध पिस्टल बरामद की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी एरा मेडिकल कॉलेज में शिक्षक हैं। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अब सभी मामलों में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही
त्योहारों के इस दौर में आत्महत्याओं की बढ़ती संख्या समाज में बढ़ते तनाव, अकेलेपन और आर्थिक दबाव की ओर इशारा करती है। पुलिस अब सभी मामलों में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।वहीं, लगातार हो रही आत्महत्याओं और गोलीकांड की घटनाओं ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: आबकारी विभाग का अभियान तेज, रहीमाबाद में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद
यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा टला, 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, सभी सुरक्षित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us