/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/police-2025-10-25-16-43-23.jpg)
आरोपी को पुलिस के चुंगल से छुड़ाते परिजन व अन्य।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना परिसर में शनिवार को एक अभूतपूर्व घटना सामने आई, जब एक आरोपी के समर्थन में पहुंचे लोगों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। थाने में घुसकर समर्थकों ने न केवल हंगामा किया, बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीट दिया और उनकी वर्दी तक फाड़ दी।
पुलिस एक युवक को किसी मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी
जानकारी के मुताबिक, थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस एक युवक को किसी मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। इसी बीच आरोपी के परिजन और समर्थकों को इसकी भनक लगते ही दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुष थाने पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही उन्होंने पुलिस पर आक्रामक रवैया अपनाया और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
भीड़ ने अचानक थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/police-2025-10-25-16-47-02.jpg)
गवाहों के मुताबिक, भीड़ ने अचानक थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। हंगामे के दौरान कई महिला और पुरुष पुलिसकर्मी धक्का-मुक्की में घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की, थप्पड़ मारने की कोशिश की और वर्दी तक फाड़ डाली।
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना में पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया। आरोपी के समर्थक अचानक थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी। pic.twitter.com/XxjfwzdiKl
— shishir patel (@shishir16958231) October 25, 2025
जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर आरोपी को छुड़ाकर भाग निकले। पुलिस ने थाने पर हमला करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
सभी आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। थाने में हमला करने वाले सभी आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। थाने में हमला करने वाले सभी आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us