Advertisment

Lucknow Crime: थाने में पुलिस पर हमला, आरोपी छुड़ाने पहुंचे समर्थकों ने मचाया उत्पात, वर्दी फाड़ी, कई पुलिसकर्मी घायल

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना में पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया। आरोपी के समर्थक अचानक थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी। भीड़ ने आरोपी को छुड़ा लिया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
photo

आरोपी को पुलिस के चुंगल से छुड़ाते परिजन व अन्य।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी  के सुशांत गोल्फ सिटी थाना परिसर में शनिवार को एक अभूतपूर्व घटना सामने आई, जब एक आरोपी के समर्थन में पहुंचे लोगों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। थाने में घुसकर समर्थकों ने न केवल हंगामा किया, बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीट दिया और उनकी वर्दी तक फाड़ दी।

पुलिस एक युवक को किसी मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी

जानकारी के मुताबिक, थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस एक युवक को किसी मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। इसी बीच आरोपी के परिजन और समर्थकों को इसकी भनक लगते ही दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुष थाने पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही उन्होंने पुलिस पर आक्रामक रवैया अपनाया और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

भीड़ ने अचानक थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया

Photo
आरोपी को पकड़तीं पुलिस।

गवाहों के मुताबिक, भीड़ ने अचानक थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। हंगामे के दौरान कई महिला और पुरुष पुलिसकर्मी धक्का-मुक्की में घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की, थप्पड़ मारने की कोशिश की और वर्दी तक फाड़ डाली।

Advertisment

जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर आरोपी को छुड़ाकर भाग निकले। पुलिस ने थाने पर हमला करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

सभी आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। थाने में हमला करने वाले सभी आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। थाने में हमला करने वाले सभी आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime Story : दीपावली बाद बढ़ी आत्महत्या और हिंसा की घटनाएं, 36 घंटे में नौ मौतें और एक गोलीबारी में घायल

यह भी पढ़ें: Crime Story: 16 चालान के बाद भी हाईवे पर दौड़ती रही बस, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पलटी तब खुला राज

Lucknow news
Advertisment
Advertisment