Advertisment

Kanpur News : ...इंसान तो छोड़‍िए, यहां तो 'अर्थी' भी दलदल भरे रास्‍ते से जाने को मजबूर है, देखें वीडियो

अरतरा गांव में करीब एक किलोमीटर दूर मोक्षधाम का निर्माण साल 2011 में किया गया था, मोक्षधाम तो बना दिया गया, लेकिन वहां जाने के लिए सड़क का निर्माण 14 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है। जानें पूरा मामला।

author-image
Vivek Srivastav
05 a 2

दलदल भरे रास्‍ते से अर्थी ले जाते गांव वाले। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। प्रशासन की बेरुखी, जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और सरकार की अनदेखी... इन सबका नतीजा है कि अर्थी को भी दलदल भरे रास्‍ते से गुजरना पड़ रहा है। यह मामला है हमीरपुर जिले के मौदहा विकासखंड के अरतरा गांव का। यहां से शमशान घाट जाने वाला रास्‍ता बदहाली के दौर से गुजर रहा है और आमजन को अपने प्रियजनों की अर्थी भी दलदल भरे रास्‍ते से ले जानी पड़ रही है। बीते दिनों हुई जोरदार बारिश ने मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। 

अरतरा गांव में करीब एक किलोमीटर दूर मोक्षधाम का निर्माण साल 2011 में किया गया था, मोक्षधाम तो बना दिया गया, लेकिन वहां जाने के लिए सड़क का निर्माण 14 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है। आमजन को जीते जी ही नहीं, बल्कि मरने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। अरतरा गांव में शनिवार को शिवशंकर के 22 साल के बेटे की मृत्‍यु हो गई थी। अंतिम संस्‍कार के लिए परिजनों व परिचितों को इसी कीचड़ भरे और दलदली रास्‍ते से होकर मोक्षधाम तक जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

प्रधान बोले, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही 

इस बारे में गांव के प्रधान महेश्‍वरीदीन प्रजापति ने कहा कि मोक्षधाम तक जाने के लिए सड़क निर्माण को स्‍थानीय विधायक को पत्र भी लिखा गया है, अधिकारियों से भी गुजारिश की गई है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्‍होंने कहा कि मरने के बाद भी आम आदमी को सुकून नहीं है। उन्‍होंने जिला प्रशासन से एक बार फ‍िर अपील करते हुए कहा कि इस रास्‍ते का निर्माण करवाया जाए, ताकि अंतिम संस्‍कार में जाते समय गांव वालों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।

यह भी पढ़ें : Kanpur News : SSC की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्‍टल में लगाई फांसी

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : जंगल में मिले क्षतविक्षत शव जीजा-साली के थे, परिजन बोले- हत्‍या हुई, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें :Kanpur News : मैच से पहले खिलाड़‍ियों को फूड पॉइजनिंग से बढ़ीं ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें

Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Advertisment
Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News
Advertisment
Advertisment