/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/21-d2-2025-11-21-11-10-24.png)
मृतक छात्र सार्थक का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। शहर के रतनलाल नगर में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में कोचिंग से लौट रहे कक्षा 10 के छात्र सार्थक चौधरी (15) की मौत हो गई। स्कूटी चलाते समय सड़क पर पड़ी टूटी इंटरनेट केबल उसमें उलझ गई, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। बिना हेलमेट चल रहे सार्थक का सिर सड़क पर जोर से लगा और उसे गंभीर चोटें आईं।
पीछे आ रहे दोस्तों ने तुरंत कोचिंग शिक्षक को फोन कर घटना की जानकारी दी। कोचिंग टीचर मौके पर पहुंचे और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। घायल छात्र को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर हैलट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का बड़ा बेटा था सार्थक
सार्थक गोविंद नगर 11 ब्लॉक निवासी जतिन उर्फ चौधरी का बड़ा बेटा था। पिता की दादानगर में कचरी और चिप्स की फैक्टरी है। सार्थक रतनलाल नगर के द चिंटल्स स्कूल में दसवीं और उसका छोटा भाई साकर कक्षा चार का छात्र है।
गुरुवार शाम कोचिंग से छुट्टी के बाद सार्थक बर्रा-4 पुल की तरफ गया था। जैना पैलेस के पीछे की सड़क पर पेड़ से बंधी टूटी इंटरनेट केबल सड़क पर लटक रही थी। तेज रफ्तार में वहां से गुजरते समय केबल स्कूटी में फंस गई और वह उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर पड़ा। दोस्त मदद के लिए राहगीरों से गुहार लगाने लगे। कोचिंग शिक्षक अमन खट्टर ने छात्र की मां को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : Kanpur News : बंद कमरे में मिले चार मजूदरों के शव, वजह जानकर चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें : UP News : कानपुर और मथुरा-वृंदावन में विरासत, संस्कृति और पर्यटन आधारित विकास मॉडल लागू होगा
यह भी पढ़ें : Kanpur News : किसान ने आंगन के जाल में फांसी लगाकर दी जान
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | accident | Accident news | accident incident
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)