Advertisment

Kanpur News: अवैध पटाखों की वजह से हुआ था स्कूटी में धमाका, 6 लोग हिरासत में लिए गए

कानपुर में स्कूटी में हुए धमाके की जांच में पता चला है कि यह अवैध पटाखों की वजह से हुआ धमाका था। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और कई दुकानों से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।

author-image
Vivek Srivastav
09a3

स्‍कूटी में धमाके के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी। फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कूटी में हुए धमाके को लेकर ज्‍वॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। शुरुआत में इसे बम ब्लास्ट माना गया, लेकिन जांच में पता चला कि यह अवैध पटाखों की वजह से हुआ धमाका था। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और कई दुकानों से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
ज्‍वॉइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि शुरुआती सूचना के आधार पर पुलिस को लगा कि स्कूटी में विस्फोटक रखकर धमाका किया गया है। इसकी गंभीरता को देखते हुए एटीएस सहित अन्य एजेंसियों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि स्कूटी के पास अवैध पटाखों की मंडी लगती थी। जांच में सामने आया कि धमाका कम तीव्रता वाले विस्फोटक (लो एक्सप्लोसिव) की वजह से हुआ, जो आमतौर पर पटाखों में इस्तेमाल होता है।

इलाके में सघन तलाशी अभियान

पुलिस ने तुरंत इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान कई दुकानों से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में करीब छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पटाखे कहां से लाए गए और इनका स्रोत क्या है। हिरासत में लिए गए लोग अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहे हैं, लेकिन जिन दुकानों से पटाखे बरामद हुए हैं, उनके मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। ज्‍वॉइंट कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि इस घटना से शहर की कानून-व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस अवैध पटाखा कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : सीबीआई का शिकंजा: कानपुर के रजनी अस्पताल ने बिना मरीज भर्ती किए 27 करोड़ का भुगतान लिया

यह भी पढ़ें : Kanpur News : HBTU के दीक्षा समारोह से पहले छात्रों में मारपीट, अब हुई कड़ी कार्रवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें :Kanpur Crime News : ये है पुलिस वाला गुंडा! ओवरस्‍पीड के मामले में छात्र को चौकी में बेरहमी से पीटा

Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News
Advertisment
Advertisment