/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/27-c5-2025-11-27-14-05-03.png)
मीडिया से रूबरू पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर में राज्य महिला आयोग की एक सदस्य द्वारा पुलिस थाने का निरीक्षण करना और फिर पुलिस विभाग द्वारा उन्हें पत्र जारी करने के मामले का आखिरकार पटाक्षेप हो गया। खुद पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ शब्दों को लेकर गलतफहमी हो गई थी, जो अब दूर हो गई है।
गौरतलब है कि राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने 22 नवंबर 2025 को थाना बर्रा, कमिश्नरेट कानपुर नगर का निरीक्षण किया था। इस पर पुलिस विभाग ने आपत्ति जताते हुए इसे नियमों के खिलाफ बताया था और आयोग की सदस्य को एक पत्र भी भेजा था। इसमें लिखा था कि वर्तमान कानूनी प्रावधानों और निर्धारित अधिकार क्षेत्र के अनुसार आयोग के सदस्यों को सीधे तौर पर पुलिस थानों का निरीक्षण करने का अधिकार प्राप्त नहीं है।
पत्र में कुछ शब्द ऐसे थे, जिनसे गलतफहमी पैदा हुई
वहीं, इस मामले में कानपुर पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने कहा कि महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता किसी शिकायत के समाधान को लेकर पुलिस थाने गई थीं। इस तरह की विजिट कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इसी को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त विनोद कुमार द्वारा उन्हें एक पत्र भेजा गया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि थाने का निरीक्षण उनका अधिकार क्षेत्र नहीं है।
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने कहा कि पत्र में कुछ शब्द ऐसे थे, जिनसे गलतफहमी पैदा हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने महिला आयोग सदस्य अनीता गुप्ता और संयुक्त पुलिस आयुक्त विनोद कुमार दोनों से बात की है। बातचीत के बाद सभी भ्रम दूर हो गए हैं और अब दोनों पक्षों को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने कहा कि आपसी तालमेल और सहयोग से ही महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रह सकेगा और महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो पाएगा।
यह भी पढ़ें : Kanpur News: रावतपुर में पारिवारिक कलह में महिला ने फांसी लगाकर जान दी
यह भी पढ़ें : Kanpur News: खुले नाले में गिरकर तीन साल की मासूम बच्ची की मौत, लापरवाही पर एसीपी ने फटकारा
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News: नाइट ड्यूटी से लौट रहे चचेरे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | Kanpur Police News | Kanpur Police
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)