Advertisment

Kanpur: पुलिसवाले का गजब जुर्म – प्रेमजाल में फंसाया, शोषण किया, फिर सांप से डसवाया

कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अयोध्या में तैनात सिपाही ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर चार साल तक शारीरिक शोषण किया। शादी से बचने के लिए उसने सपेरों से युवती को सांप से डसवा दिया, लेकिन उसकी जान बच गई।

author-image
Vibhoo Mishra
snake bite
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क।

कानपुर के दक्षिण इलाके की एक युवती ने पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुनाई। उसके मुताबिक, अयोध्या में तैनात सिपाही अनुज कुमार ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया, फिर चार साल तक शारीरिक शोषण किया।

शादी के झांसे में रखा, बहानों से टरकाता रहा

युवती जब भी शादी की बात करती, तो सिपाही बहाने बनाकर टाल देता। तंग आकर वह अपने गांव लौट आई और शादी के लिए दबाव डालने लगी।

छुटकारा पाने के लिए सिपाही ने रची खतरनाक साजिश

19 फरवरी की रात सिपाही अनुज कुमार दो सपेरों के साथ युवती के घर पहुंचा। युवती ने जैसे ही दरवाजा खोला, एक सपेरे ने उसका मुंह दबाया और दूसरे ने उसके पैर में सांप से दो बार डसवा दिया।

मरा समझकर भागे आरोपी, लेकिन बच गई जान

युवती बेहोश हो गई, तो सिपाही और सपेरे उसे मरा समझकर भाग निकले। होश आने पर उसने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली।

पुलिस से लगाती रही गुहार, अब दर्ज हुआ केस

Advertisment

युवती लगातार पुलिस से न्याय की मांग कर रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, जब उसने डीसीपी साउथ के सामने अपनी फरियाद रखी, तो मामले में कार्रवाई शुरू हुई।

एडीसीपी बोले – जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर सिपाही अनुज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

kanpur news today crime news kanpur kanpur dcp Crime Kanpur News
Advertisment
Advertisment