Advertisment

Kanpur पुलिस का कारनामा : सबूत हाथ में, फिर भी कातिल पर रहम

हिट एंड रन के मामले में चकेरी पुलिस पर तोहमत, कार नंबर और फोटो देने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं,रफ्तार के शौक में कार सवार ने एक जिंदगी का अंत कर दिया।

author-image
YBN News
Hit & run cese

सांकेतिक तस्वीर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।

रफ्तार के शौक में कार सवार ने एक जिंदगी का अंत कर दिया। पिता की मौत से आहत बेटे ने साक्ष्यों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन चार दिन गुजरने के बावजूद अभी तक कातिल कार और ड्राइवर को खोजने में खाकी वर्दी नाकाम है। कमिश्नेट के चार वर्ष पूर्ण होने के जश्न के शोर में पिता की आवाज को सुनने वाला कोई नजर नहीं आया। मामला चकेरी थाने और श्यामनगर चौकी से जुड़ा है। मंगलवार को भी न्याय की आस में बेटा तीन घंटे तक श्यामनगर चौकी में बैठा रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

 तेज रफ्तार लहराती कार ने मारी थी टक्कर

किदवई नगर के 128/186 एच ब्लाक निवासी विशाल बाजपेई चार दिन पहले 21 मार्च की दोपहर किसी काम से श्याम नगर गये थे। छप्पन भोग चौराहे से मंगला विहार की तरफ बढ़ने के कुछ देर बाद तेज रफ्तार लहराती कार ने उन्हें टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। दुर्घटना के बाद इलाकाई लोगों ने कार को घेरकर रोक लिया और कागजात के आधार पर परिजनों को मौके पर बुलाया। 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया

मौके पर पहुंचे बेटे अखिल बाजपेई ने बताया  कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का चालक समेत फोटो और वीडियो बनाया था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया। इसी दरमियान  वह मौका पाकर फरार हो गया। उधर कांशीराम अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर्स ने भी मौत की  पुष्टि  करते हुए लौटा दिया। अब घटना के चार दिन गुजर गए हैं, लेकिन कार नम्बर यूपी 78 एफएच 2128 के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद, पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। 

आरोपित ड्राइवर बचाने की कोशिश में

अखिल ने अंदेशा जताया कि, पुलिस की मेहरबानी का फायदा उठाकर आरोपित ड्राइवर कार को किसी गैराज में दुरुस्त कराकर खुद को बचाने की कोशिश में जुटा होगा। इस बाबत सवाल करने पर श्यामनगर चौकी इंचार्ज ने कहा कि जांच चल रही है पुलिस ने ही एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का नम्बर और वीडियो दिया है । इंस्पेक्टर चकेरी संतोष शुक्ला ने कहा कि हादसा हुआ है, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा।

crime latest story crime news Crime Crime in India bareilly crime
Advertisment
Advertisment