Advertisment

Meeting at Hospital : नेता जी को पार्टी की चिंता, मरीजों की नहीं

भाजपा के आठ साल पूरे करने पर सरकार की उपलब्धियों को जल्द से जल्द आम लोगों के बीच पहुंचाया जा सके, इसके लिये भाजपा उत्तरी जिले के अध्यक्ष को न अपनी टूटी हड्डी की चिंता रही और ना अस्पताल में भर्ती मरीर व उनके तीमारदारों की सेहत की।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
BJP Prasident

उत्तर जिले के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित। Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

भाजपा के आठ साल पूरे करने पर सरकार की उपलब्धियों को जल्द से जल्द आम लोगों के बीच पहुंचाया जा सके, इसके लिये भाजपा उत्तरी जिले के अध्यक्ष को न अपनी टूटी हड्डी की चिंता रही और ना अस्पताल में भर्ती मरीर व उनके तीमारदारों की सेहत की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिस अस्पताल में भर्ती हैं वहीं के हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर डाली। बैठक में उत्साह के साथ कार्यकर्ता पहुंचे। एक-एक नेता के साथ समर्थक भी पहुंचे लेकिन भाजपा नेता का मामला होने के कारण हुजूम में पहुंच रहे भाजपाइयों को रोकने की हिम्मत न अस्पताल के डाक्टरों की हुई न सुरक्षाकर्मियों की। 

कूल्हे में चोट लगने से घायल हुए हैं नेता जी

बीजेपी उत्तर जिले के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित पद संभालने के कुछ दिन बाद ही अपने घर में जीने से गिरकर घायल हो गए थे। उनके कूल्हे के पास ही हड्डी में फैक्चर हुआ, जिसके चलते उनका आपरेशन हुआ और वह आर्यनगर स्थित वेदांता अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। डाक्टर ने उन्हें संक्रमण से बचने की सलाह दी है। इसी के चलते उन्हें अस्पताल के ऊपरी खंड में ऐसे स्थान पर रखा गया है, जहां ज्यादा लोग नहीं पहुंच सकते हैं।

Advertisment

सरकार की उपलब्धि बताने में भूले सभी की दिक्कत

जिलाध्यक्ष अस्पताल में भर्ती हैं इस बीच प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां आम लोगों को बताने के लिये प्रदेश हाई कमान की तरफ से कार्यक्रम आ गया। पार्टी के आदेश का पालन कर पार्टी हाईकमान को पार्टी के प्रति अपना समर्पण दिखाने के लिये जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने अपनी सेहत की चिंता की ना ही उन्हें अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों की सेहत तथा इनके तीमारदारों की चिंता रही। उन्होंने अस्पताल परिसर में पार्टी कार्यसमिति की पहली बैठक बुला ली। इस दौरान उत्तर जिले के महामंत्री, उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद घर में गिरकर घायल हो गए थे, जिसके चलते नए जिला अध्यक्ष नियुक्ति के बाद कोई बैठक नहीं कर सके थे। 

अस्पताल के निचले हिस्से में भर्ती हैं कई मरीज

Advertisment

वेदांता अस्पताल के जिस हिस्से में भाजपा की जिला कार्यकार्यकारिणी की बैठक की गई, उसके अधिकांश हिस्से में भले ही मरीज न भर्ती हों लेकिन अस्पताल के निचले हिस्से में कई मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है और उन्हें भी संक्रमण का खतरा बना रहता है।

जूम मीटिंग भी हो सकती थी

अस्पताल में भाजपा की बैठक करने के बजाए जिलाध्यक्ष जूम मीटिंग लेकर भी कार्यकारिणी बैठक कर सकते थे और गूगल के माध्यम से भी बैठक कर सकते थे। यह भी हो सकता था कि जिलाध्यक्ष पार्टी के महामंत्री तथा उपाध्यक्षों को बुलाकर अस्पताल के अपने कमरे में चर्चा कर हाईकमान से आए निर्देशों के आधार पर पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित करा लेते। यह भी हो सकता था कि वीडियो संदेश के माध्यम से जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल होकर अपने निर्देश दे सकते देते कि किसे क्या करना है औऱ किसकी क्या जिम्मेदारी रहेगी।

Advertisment
Anil Dixit, BJP North District President
Anil Dixit, BJP North District President Photograph: (young Bharat)

दस मिनट हुई थी बैठक

भाजपा उत्तरी जिले के अध्यक्ष अनिल दीक्षित का कहना है कि योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर रचनात्मक कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के लिए अस्पताल में बैठक की गई । इसके साथ पार्टी के अन्य अभियानो को विधिवत रूप से कैसे चलाएं, इस पर बैठक की गई है। उन्होंने कहा- अस्पताल में बैठक करने से कार्यकर्ताओ में उत्साह देखने को मिला है। अगर चोट न लगती तो कार्यकर्ताओ का प्रेम न दिख पाता। बीजेपी में काम करने के लिए यह सब छोटी चीजें हैं। बीजेपी का कार्यकर्ता तन मन धन से काम करता है। अस्पताल में बैठक बस 10 मिनट की हुई है, आगे सभी बैठकें कार्यालय में होंगी।

bjp bjp delhi BJP dispute BJP controversy amit shah bjp
Advertisment
Advertisment