/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/09-a6-2025-10-09-18-28-27.png)
धमाके के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी। फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।कानपुर के मेस्टन रोड स्थित बिसातखाना में स्कूटी में धमाका होने के मामले में पुलिस कमिशनर ने पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है और कई पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार को भी पद से हटा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिशनर ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है, यही कारण है कि इतनी तेजी से कार्रवाई की गई है। मूलगंज के थाना प्रभारी विक्रम सिंह समेत छह पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें उपनिरीक्षक रोहित तोमर, हेड कांस्टेबल इमामुलहक, कांस्टेबल ब्रह्मानंद, कांस्टेबल चेतन कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार हैं।
जानें पूरी घटना
मूलगंज थाना क्षेत्र के बिसातखाना बाजार में बुधवार की शाम दुकानों के बाहर खड़ी एक स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। आसपास की दुकानों में दरारें तक आ गईं। अचानक हुए धमाके से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। धमाके में आठ लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है।
12 लोग गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने भी मौके पर आकर छानबीन की। लखनऊ से एटीएस को भी बुलाया गया। देर रात पुलिस ने इस मामले में छापे मारकर दुकान संचालक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें : Kanpur News: अवैध पटाखों की वजह से हुआ था स्कूटी में धमाका, 6 लोग हिरासत में लिए गए
यह भी पढ़ें : सीबीआई का शिकंजा: कानपुर के रजनी अस्पताल ने बिना मरीज भर्ती किए 27 करोड़ का भुगतान लिया
यह भी पढ़ें : Kanpur News : HBTU के दीक्षा समारोह से पहले छात्रों में मारपीट, अब हुई कड़ी कार्रवाई
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi