Advertisment

विधायक मैथानी ने 27 रोगियों को सीएम से दिलाई 57 लाख से ज्यादा की रकम

विधायक मैथानी ने कहा कि सड़क, नाली, खरंजा, पार्क, पुल, पेयजल, सीवर आदि मूलभूत सुविधाएं जनता का अधिकार हैं। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि इसके प्रति सजग रहते हुए जनता को उनके अधिकार दिलाएं।

author-image
YBN News Kanpur
विधायक मैथानी ने 27 रोगियों को सीएम से दिलाई 57 लाख से ज्यादा की रकम 
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

गोविंदनगर से लगातार दूसरी बार भाजपा से विधायक बने सुरेंद्र मैथानी निरंतर दीन दुखियों खासकर ऐसे रोगियों की सेवा में जुटे हैं जो खराब माली हालत के कारण अच्छा इलाज नहीं करा पाते हैं। मंगलवार को उन्होंने ऐसे ही 27 पीड़ितों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 57 लाख 33 हजार 500 रुपये की आर्थिक मदद दिलाई जो गंभीर बीमारियों से जूझते हुए अपना सही इलाज नहीं करा पा रहे थे। यह सहायता मिलने के बाद उन्होंने विधायक का आभार जताया और खूब दुआएं दीं। 

पहले भी 18 बार कर चुके हैं बीमारों की आर्थिक मदद

यह 19वां मौका है जब विधायक सुरेंद्र मैथानीने गंभीर रोगियों को मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता दिलाई है। मदद पाने वालों ने कहा कि अब वे अच्छे से अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। विधायक ने कहा कि गंभीर जानलेवा बीमारियों से पीड़ित 27 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री से आर्थिक सहयोग दिलाकर उन्हें पुनः ईश्वरीय कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। 

Advertisment

ईश्वर के चरणों में समर्पित की यह सेवा 

विधायक ने कहा कि हमारे संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने वाली यह सेवा ईश्वर के चरणों में समर्पित है। उनका कहना है कि गरीबों, जरूरतमंदों की जान तो ईश्वर बचाएंगे लेकिन हमें माध्यम बनाकर प्रभु ने पुण्य का भागीदार जरूर बना दिया। उन्होंने लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद का आह्वान किया। 

किसी की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं 

Advertisment

विधायक मैथानी ने कहा कि सड़क, नाली, खरंजा, पार्क, पुल, पेयजल, सीवर आदि मूलभूत सुविधाएं जनता का अधिकार हैं। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि इसके प्रति सजग रहते हुए जनता को उनके अधिकार दिलाएं। उन्होंने बताया कि वे लगातार विकास कार्य करा रहे हैं। जल्द ही गोविंदनगर विधानसभा प्रदेश की आदर्श विधानसभा के रूप में सामने आएगी परंतु इन सबसे ऊपर उठकर यदि हम किसी परिवार के सदस्य की जान बचाने में आर्थिक और भौतिक रूप से मदद करते हैं तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई हो ही नहीं सकता। हम यह कार्य निरंतर जारी रखेंगे। पीड़ित किसी भी धर्म, क्षेत्र, भाषा का हो, उसको स्वास्थ्य लाभ दिलाने के दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाते रहेंगे। 

मुख्यमंत्री का आभार जताया 

विधायक ने इस पुनीत कार्य में लगातार सहयोग करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने और गरीब भाई बहनों की ओर से  आभार जताया और संकल्प दोहराया कि आगे भी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ इस पवित्र कार्य को लगातार करते रहेंगे। 

Kanpur News kanpur news today
Advertisment
Advertisment