/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/8W8JyXwLL8Ll7polVllF.jpg)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
पनकी में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुए बवाल के दौरान फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने जाजमऊ से दबोच लिया। पुलिस पहले तो मामले को रफादफा करने के प्रयास में थी लेकिन एक माननीय की सख्त हिदायत पर कार्रवाई करनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें-Kanpur News: रेणुका को काटों वाला ताज, आसान नहीं आगे की राह
कई राउंड हुई थी फायरिंग
पनकी में शनिवार की रात दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर जमकर विवाद हुआ था। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई थी जिससे अफरा तफरा मच गयी थी। मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ एसीपी पनकी भी पहुंचे थे। पुलिस को पता चला की दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष में मुनीम राजपूत, पंकज और गोलू समेत आधा दर्जन लोग थे तो दूसरे पक्ष से अजय ठाकुर, विशाल, संदीप चौहान समेत आधा दर्जन लोग शामिल थे। दोनों गुटों में पूर्व में भी झगड़ा हुआ था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपितों के यहां दबिशें देकर तीन लोगों को रविवार को दबोच लिया था।
इसे भी पढ़ें-Kanpur News: जान का जोखिम उठा किया आपरेशन, दिया नया जीवन
आरोपी को अरेस्ट कर लिया
सोमवार को जाजमऊ पुलिस की मदद से मामले में आरोपित विशाल ठाकुर को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पकड़े जाने के बाद कई बड़े लोगों ने छुड़ाने के लिये पूरी कोशिश की लेकिन ऐन वक्त पर पनकी पुलिस पहुंच गयी और आरोपी को अरेस्ट कर लिया। उसे लेकर पनकी पुलिस थाने पहुंची जहां कई लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाकर छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार ने बताया कि एक आरोपी को पूछताछ के लिये लाया गया है। उसके घटना में शामिल होने की पुष्टि होने पर कार्यवाही होगी।
इसे भी पढ़ें-Kanpur महापौर ने कुछ यूं दी होली की बधाई | YOUNG Bharat News