Advertisment

Kanpur News: सांसद अवस्थी ने योगी को सौंपा 13 पेज का मांगपत्र, रखीं ये डिमांड!

कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने सीएम योगी को 13 पेज का मांगपत्र सौंपा, जिसमें आईटी पार्क, लेदर क्लस्टर, मंदिर कॉरिडोर, घाट सौंदर्यीकरण, सेतु निर्माण और प्रशासनिक भवन जैसी योजनाओं को प्राथमिकता देने की मांग की गई है।

author-image
Vibhoo Mishra
cm yogi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 23 मार्च को कानपुर आने पर यहां के सांसद रमेश अवस्थी ने 13 पेज का मांगपत्र सौंपा। इसमें नगर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का जिक्र करते हुए इन्हें प्राथमिकता पर कराने का अनुरोध किया। सांसद ने पत्र में उल्लेख किया कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसी क्रम में कानपुर नगर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र लागू किया जाना जनहित में आवश्यक है।

ये उठाये मुद्दे  

सांसद अवस्थी ने पत्र में आईटी पार्क व लेदर कलस्टर की स्थापना, ग्रीन पार्क का जीर्णोद्धार, गंगा नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण, लाल इमली मिल को पुनः चालू कराने के लिए टेक्सटाइल पार्क की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों का जिक्र किया है। सांसद ने कहा कि कानपुर नागरिक वर्षों से इन विकास कार्यों की बाट जोह रहे हैं। 

मंदिरों, घाटों के सुंदरीकरण की मांग भी की 

इसके अलावा, बाबा श्री आनंदेश्वर कॉरिडोर, श्री हनुमान मंदिर (पनकी मंदिर) व बारा देवी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण, शहर के समस्त घाटों के सुंदरीकरण, यातायात को सुगम बनाने के लिए सेतु निर्माण, नये फायर स्टेशन का निर्माण व फजलगंज फायर स्टेशन के जीर्णोद्धार की मांग भी पत्र में शामिल है।

इन भवनों का निर्माण बताया जरूरी

सांसद अवस्थी ने कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में प्रशासनिक भवन निर्माण व पुलिस कमिश्नर कार्यालय के निर्माण को भी अत्यंत आवश्यक बताते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र निर्देशित किया जाए, ताकि कानपुर का पुराना गौरव और वैभव पुनः स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि कानपुर महानगर के नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इन विकास कार्यों को शीघ्र क्रियान्वित किया जाना अति आवश्यक एवं जनहित में है।

CM yogi Kanpur News CM Yogi Adityanath cm yogi news kanpur
Advertisment
Advertisment