Advertisment

इटली में 'कृष्ण' भक्ति को देख हैरान रह गए अभिजीत भट्टाचार्य , इस्कॉन के स्वामीजी से की खास बात

'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं', 'तुम्हें जो मैंने देखा', 'चलते चलते', और 'रात का नशा' जैसे हिट गाने गाकर मशहूर हुए अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों इटली में हैं। इस दौरान वह मिलान शहर के एक इटालियन इस्कॉन स्वामीजी से मिले।

author-image
YBN News
AbhijeetBhattacharya

AbhijeetBhattacharya Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं', 'तुम्हें जो मैंने देखा', 'चलते चलते', और 'रात का नशा' जैसे हिट गाने गाकर मशहूर हुए अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों इटली में हैं। इस दौरान वह मिलान शहर के एक इटालियन इस्कॉन स्वामीजी से मिले। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस सुखद मुलाकात के बारे में बताया। 

हमारा इस्कॉन मंदिर यहीं कहीं

अभिजीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह उन स्वामी से बात करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में अभिजीत कहते हैं, "यह इस्कॉन से हैं, हम मिलान में हैं। हमारा इस्कॉन मंदिर यहीं कहीं है?"स्वामीजी ने जवाब दिया, "हां, हम मंदिर जाने के लिए यात्रा कर रहे हैं। वहां एक गोविंदा रेस्टोरेंट भी है।"

मिलान में गोविंदा रेस्टोरेंट

गोविंदा रेस्टोरेंट के बारे में सुनकर अभिजीत चकित हो गए। उन्होंने कहा, "वाह, यहां मिलान में गोविंदा रेस्टोरेंट भी है। वहां क्या है? प्रसाद और भोग? यह तो बिल्कुल वैसा ही है जैसा भारत में मिलता है। गोविंदा जैसा खाना।" स्वामीजी ने जवाब दिया, "यहां कीर्तन होता है और प्रसाद भी बांटा जाता है।"

अभिजीत भट्टाचार्य के करियर

सिंगर ने आगे कहा, "स्वामीजी मिलान के हैं, वह एक इटालियन हैं। जय श्री कृष्ण। हरे कृष्ण। हरे राम। धन्यवाद।"इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिजीत ने कैप्शन में लिखा, 'रास्ते में एक इटालियन स्वामीजी से मुलाकात हुई।'

Advertisment

अभिजीत भट्टाचार्य के करियर की बात करें तो उन्होंने मशहूर संगीतकार आर. डी. बर्मन की बंगाली फिल्म में गाना गाकर अपनी गायकी का सफर शुरू किया था। उन्होंने बर्मन के साथ कई स्टेज शो भी किए थे। अपनी कई दशकों लंबी फिल्मी यात्रा में, अभिजीत ने कई सफल फिल्मों, जैसे 'बादशाह', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे', 'रक्षक', 'डर', 'जोश', 'धड़कन', 'खिलाड़ी', 'राज', 'प्यार तो होना ही था', 'खूबसूरत', 'ना तुम जानो ना हम', 'कहो ना प्यार है', 'तुम बिन', 'दिल्लगी', और 'जोड़ी नंबर 1' में गाने गाए हैं।

साल 2019 में उन्होंनेक्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 'चक दे फट्टे' गाना रिलीज किया था, जो क्रिकेट फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहा।

Advertisment
Advertisment