Advertisment

Virat Kohli को मिले भारत रत्‍न, पूर्व साथी ने की मोदी सरकार से मांग

भारत रत्‍न देश का सर्वोच्‍च सम्‍मान है। खेल जगत में सिर्फ सचिन तेंदुलकर को ही यह सम्‍मान मिला है। साल 2014 में केंद्र सरकार ने इस महान बल्‍लेबाज के नाम की सिफारिश की थी और राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्‍हें यह सम्‍मान दिया था।

author-image
Suraj Kumar
Virat Kohli
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारत रत्‍न देश का सर्वोच्‍च सम्‍मान है। खेल जगत में सिर्फ सचिन तेंदुलकर को ही यह सम्‍मान मिला है। साल 2014 में केंद्र सरकार ने इस महान बल्‍लेबाज के नाम की सिफारिश की थी और राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्‍हें यह सम्‍मान दिया था। हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट में विराट के योगदान को देखते हुए उन्‍हें भारत रत्‍न देने की मांग की है।

''विराट कोहली को भारत रत्‍न मिलना चाहिए'' 

सुरेश रैना ने एक स्‍पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि , "विराट कोहली ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं, भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए उन्हें जो भी किया है, उनके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मान देना चाहिए। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न अवॉर्ड देना चाहिए।"

विराट ने टेस्‍ट क्रिकेट में लगाए 30 शतक 

विराट कोहली ने 12 मई को संन्‍यास की घोषणा की थी । 36 साल के विराट ने साल 2011 में वेस्‍टइंडीज कि खिलाफ डेब्‍यू किया था। विराट ने 123 टेस्ट में 46.85 औसत से 9,230 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 30 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए। विराट ने अपने करियर में सबसे ज्‍यादा 9 शतक ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगाए। विराट ने अपने घर में 14 शतक ठोके। इसके अलावा विराट ने टेस्‍ट में 7 बार डबल हंड्रेड भी बनाए। साल 2020 में आईसीसी ने उन्‍हें दशक का बेस्‍ट क्रिकेटर चुना था। 

टी 20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद संन्‍यास का किया ऐलान 

रोह‍ित की तरह कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलव‍िदा कह दिया था। ऐसे में ROKO (रोहित और कोहली) की जोड़ी क्रिकेट फैन्स को वनडे में खेलती हुई द‍िखेगी। वहीं दोनों वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट में खेल रहे हैं।  

Advertisment

टेस्‍ट में रोहित और धोनी से बेहतर कप्‍तान विराट कोहली 

विराट कोहली ने अपनी कप्‍तानी में टेस्‍ट क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाया। वे रेड बॉल फॉर्मैट में रोहित और धोनी से बेहतर कप्‍तान रहे। विराट कोहली ने घर में सभी 11 सीरीज जीती थी, जबकि धोनी और रोहित की कप्‍तानी में हार भारत को घर में हार झेलनी पड़ी थी। रोहित की कप्तानी में तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप भी झेलना पड़ा है। कोहली की कप्तानी में ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने भारत की जमीन पर 11 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की। भारत ने सभी 11 सीरीज अपने नाम कीं।

 virat kohli | Virat Kohli Retire 

Virat virat kohli Virat Kohli Retire
Advertisment
Advertisment