Advertisment

Actor Vishnu Manchu's ने पूरी की द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा, बोले- 'हर हर महादेव'

एक्टर विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की फिल्म में अभिनेता लीड रोल में हैं। मांचू ने देश भर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी कर ली है।

author-image
YBN News
ActorVishnuManchu

ActorVishnuManchu Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई, आईएएनएस।एक्टर विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की फिल्म में अभिनेता लीड रोल में हैं। मांचू ने देश भर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी कर ली है। इस यात्रा का समापन उन्होंने श्री शैले मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन के साथ किया। 

आध्यात्मिक यात्रा के समापन की जानकारी

विष्णु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आध्यात्मिक यात्रा के समापन की जानकारी दी और इसे जिंदगी का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। विष्णु मांचू ने कैप्शन में लिखा, "द्वादश ज्योतिर्लिंग। एक यात्रा। अनंत शांति। मैंने श्री शैले मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन किए, जो भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक है। इसके साथ ही मेरी 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पूरी हुई। मेरा मन खुश है, आत्मा को शांति मिली। अब मैं अपनी फिल्म 'कन्नप्पा' की रिलीज का इंतजार कर रहा हूं, यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। हर हर महादेव!"

रामदूत हनुमान के भक्त

विष्णु ने बताया कि 'कन्नप्पा' फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वह भगवान शिव के बड़े भक्त नहीं थे। वह श्री रामदूत हनुमान के भक्त थे और रोज हनुमान चालीसा पढ़ते थे। लेकिन, 'कन्नप्पा' की कहानी लिखते समय उन्होंने ज्योतिर्लिंग के बारे में रिसर्च किया, जिससे उनके जीवन में बदलाव आया। उन्होंने कहा, "मुझे ज्योतिर्लिंग का महत्व समझ में आया। उसी वक्त मैंने फैसला किया कि मैं इन 12 पवित्र स्थानों पर जाऊंगा।"

विष्णु ने बताया कि ज्योतिर्लिंग के बारे में कई लोग अनजान हैं और वह भी इस महत्व से अनजान थे और फिर उन्होंने ज्योतिर्लिंग पर वीडियो सीरीज बनाने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी बताया कि सतयुग में लोग तपस्या से भगवान के करीब पहुंचते थे, लेकिन कलियुग में पवित्र स्थानों के दर्शन से यह संभव है।

Advertisment

अपकमिंग फिल्म'कन्नप्पा' रिलीज को तैयार

'कन्नप्पा' को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है और मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म हिंदू धर्म की एक पौराणिक कथा पर आधारित है, जो भगवान शिव के एक महान भक्त 'कन्नप्पा' की कहानी को दिखाती है। फिल्म में प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे हैं। वहीं, काजल अग्रवाल, आर. शरत कुमार, अर्पित रंका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिवा बालाजी, कौशल मांडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु सहायक भूमिकाओं में हैं।

'कन्नप्पा' अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है। इसका निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है। फिल्म की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment